'O' Level Chapter 1 Question And Answer
1- ENIAC का पूर्ण रूप ____________हैं?
A) Electronic Numerical Integrator And Calculator
B) Electronic Numerical Integrator And Computer
C) Electronic Numerical Integrator Automatic Computer
D) Electronic Numerical Integrator Automatic Calculator
2- पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में किस प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग किया जाता था?
A) FORTRAN
B) COBOL
C) Machine Language
D) Basic
3- Parallel port का उपयोग किस के द्वारा किया जाता हैं?
A) माउस
B) मॉनिटर
C) प्रिंटर
D) बाहरी संग्रहण डिवाइस
4- कंप्यूटर द्वारा उपयोग किये जाने वाला डेटा और प्रोग्राम कहाँ उपलब्ध होते हैं ?
A) कण्ट्रोल यूनिट
B) प्रोसेसिंग यूनिट
C) इनपुट
D) स्टोरेज
5- निम्नलिखित स्टोरेज उपकरणों
की गति को आरोही ( बढते ) क्रम में व्यवस्थित करें:
A. RAM B. Hard Disk C. Cache D. Floppy
A) ACDB
B) CABD
C) DBAC
D) BDAC
6- इनमे से कौन सा कंप्यूटर की द्रष्टि से पेरिफेरल डिवाइस नहीं हैं ?
A) Mouse
B) Keyboard
C) Monitor
D) Motherboard
7- एक प्रिंटर एक दस्तावेज की कार्बन प्रतियाँ मुद्रित कर सकता हैं | निम्नलिखित में वह कौन सा प्रिंटर हैं?
A) Thermal
B) Laser
C) Dot Matrix
D) Inkjet
8- निम्नलिखित में कौन प्रोग्राम को सेकेंडरी मेमोरी से मुख्य मेमोरी में कॉपी करता हैं?
A) Compiler
B) Interpreter
C) Loader
D) Operating system
9- निम्नलिखित में कौन सा सॉफ्टवेयर का प्रकार किसी विशिष्ट समस्या को हल करने या किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए बनाया जाता हैं?
A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
C) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
D) उपरोक्त सभी
10- निम्नलिखित में से कौन सा एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर नहीं हैं?
A) लिब्रे ऑफिस
B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
C) लिनक्स ओस(Linux OS)
D) माई एसक्यूएल (My SQL)
11- मालिकाना सॉफ्टवेयर (proprietary software) का दूसरा नाम क्या हैं?
A) Closed source software
B) Open source software
C) Custom software
D) Tailor-made software
12- कंप्यूटर processor की गति को किस में मापा जाता हैं?
A) Bit/Second
B) Hz/Second
C) Hz
D) इनमे से कोई नहीं
13- एक प्रोगार्म जो mnemonic statements को मशीन भाषा मे बदलता है ?
A) portable
B) Disk defragmenter
C) Disk cleanup
D) Assembler
14- User Interact with the operating system through a set of ?
A) Commands
B) Printer
C) Scanner
D) None of the above
15- एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम किस पर आधारित हैं?
A) Solaris
B) Mac
C) Windows
D) Linux
16- कंप्यूटर डेटा को प्रोसेस करने के लिए ---------- भाषा का उपयोग करता है?
A) A process
B) Binary
C) High level language
D) Network
17- ------------- साइटों के डोमेन नामों के साथ आईपी एड्रेस को मैप करता है?
A) URL
B) DNS(Domain name system)
C) FTP
D) ISP(Internet service provider)
18- __________बिजली बंद होने पर अपनी सामग्री खो देता है?
A) RAM
B) ROM
C) Cache
D) Hard Disk
19- __________ ग्राफिक्स को स्टोर करने के लिए मानक बिटमैप प्रारूप के लिए एक्सटेंशन का उपयोग किया जाता है?
A) .jpg
B) .bmp
C) .gif
D) इनमे से कोई नहीं
20- __________ a file format to store video file?
A) .jpg
B) .bmp
C) .AVI
D) इनमे से कोई नहीं
21- मेन मेमोरी और स्टोरेज मे अंतर यह है कि मेन या प्राइमरी मेमोरी _____________ होती है जबकि secondary मेमोरी _______________ होती है ?
A) अस्थाई, स्थाई
B) स्थाई,अस्थाई
C) धीमी ,तेज
D) इनमे से कोई नहीं
22- निम्न मे से किसमे ROM,CPU,RAM एवं एक्स्पेंशन कार्ड रखे जाते है ?
A) HARD DISK
B) FLOPPY DISK
C) Motherboard
D) इनमे से कोई नहीं
23- एक फ्लॉपी डिस्क मे निम्न होता है :
A) केवल सर्कुलर ट्रैकस
B) केवल सैक्टर
C) सर्कुलर ट्रैक एवं सैक्टर दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
24- सीडी रॉम एक _______ हैं :
A) सेमी कंडक्टर मेमोरी
B) मेमोरी रजिस्टर
C) मेग्नेटिक मेमोरी
D) स्टोरेज डिवाइस
25- _______________ मे से सूचना पुनः प्राप्त करने का काम सबसे जल्दी होता है |
A) फ्लॉपी डिस्क
B) मेग्नेटिक टेप
C) हार्ड डिस्क
D) सीडी रॉम
26- Binary नंबर सिस्टम का बेस है |
A) 2
B) 4
C) 8
D) 16
27- डाटा communication मे व्यापक तौर पर इस्तेमाल होने बाला कोड है |
A) 8 बिट वाला ASCII
B) 7 बिट वाला ASCII
C) EBCDIC
D) इनमे से कोई नहीं
28- निम्न मे से एक हाइ लेवल भाषा नहीं है |
A) C++
B) Fortran
C) Basic
D) Assembly
29- निम्न मे से कौन सा secondary स्टोरेज डिवाइस है |
A) सीडी रॉम
B) रैम
C) रॉम
D) OMR
30- एक कम्प्युटर सिस्टम मे डाटा प्रोसेसिंग के दौरान वास्तविक प्रोसेसिंग ________ मे होती है |
A) आउटपुट यूनिट
B) कंट्रोल यूनिट
C) हार्ड डिस्क
D) Arithmetic logic unit
31- CD ROM ड्राइव __________ का प्रयोग करती है |
A) मैग्नेटिक स्टोरेज तकनीक
B) ऑप्टिकल स्टोरेज तकनीक
C) सॉलिड स्टेट स्टोरेज तकनीक
D) इनमे से कोई नहीं
32 जिस नंबर सिस्टम में '0' एवं '1' की सीरीज़ का प्रयोग होता है उसे कहते हैं।
A) डेसीमल नंबर सिस्टम
B) बाइनरी नंबर सिस्टम
C) हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम
D) ऑक्टल नंबर सिस्टम
33. निम्न में से कौन 'सॉफ्टवेयर' शब्द को सही तरीके से परिभाषित करता है?
A) ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम
B) एप्लीकेशन प्रोग्राम
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
34. निम्न में से 'अलग दिखने वाले' नाम को हटाओः
A) कोबोल (COBOL)
B) फोर्टान (FORTRAN)
C) पास्कल (PASCAL)
D) ऐसेंबलर (Assembler)
35. निम्न में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है:
A) माइक्रोफोन
B) माउस
C) speaker
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
36. एक computer में लॉजिकल कार्य इनके द्वारा होते हैं:
A) रजिस्टरों
B) कंट्रोल यूनिट
C) ALU
D) इनमें से कोई नहीं
37. निम्न में से कौन सा कार्य माउस के द्वारा विंडोज में नही किया जाता हैं
A) लिफ्टिंग
B) डबल क्लिकिंग
C) ड्रेगिंग
D) क्लिकिंग
38. एक लैंग्वेज ट्रांसलेटर को अच्छे से इस प्रकार वर्णित किया जा सकता हैं
A) एक ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
B) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर
C) एक हार्डवेयर कंपोनेंट
D) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
39. निम्न में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है?
A) मॉनीटर
B) प्रिंटर
C) प्लॉटर
D) डिजिटाइज़र
40 ASCII का अर्थ है:
A) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
B) अमेरिकन स्टैटिस्टिकल कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
C) अल्फाबेटिकल सीरीज़ कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
D) अल्फाबेटिक स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
Excellent
Good
nice
Good
Good