Radio waves in Hindi

अगर आप मोबाइल इस्तेमाल करते है या आप इंटरनेट की दुनिया में रूचि रखते है तो आपने कभी न कभी रेडियो तंरगो के बारे में अवश्य सुना होगा अगर नहीं सुना है तो कोई बात नहीं आज हम लोग इस पोस्ट में जानेगे की रेडियो तरंगे क्या होती है | 
What is radio waves in Hindi-

"radio waves अन्य तरंगो की तरह ही होती है अन्य सभी तरंगो कि भाति रेडियो तरंगे भी प्रकाश कि गति से चलती है स्थाई तथा गतिशील रेडियो संचार के लिए कृत्रिम (मानवनिर्मित) रेडियो तरंगो का प्रयोग किया जाता है  इनकी आवृत्ति 3KHz से 1GHz तक होती है. इन्हें आसानी से स्थापित किया जा सकता है"

जब एक antenna रेडियो तरंगों को ट्रांसमिट करता है तो ये सभी दिशाओं में फैल जाते है ये तीन प्रकार की होती है
·         Short waves (लघु तरंग)
·         Very high frequency (VHF) Wave (अधिक उच्च आवृति कि तरंग)
·         Ultra high frequency (UHF) wave (अत्यधिक उच्च आवृति कि तरंग)


Previous Post Next Post