ATM (Asynchronous Transmission Mode) - ATM
(Asynchronous Transmission Mode) -आजकल उपलब्ध टोपोलोजी में ATM नेटवर्किंग सबसे नयी है। यह नेटंवर्क फाइबर केबल द्वारा ध्वनि तथा डिजिटल डाटा दोनों को ले जा सकता है। ATM सभी पैकेट्स को 53 Byte Cells के रूप में ट्रांसमिट करता है। ATM का आधारभूत उद्देश्य डाटा को सेल नामक छोटे-२, निश्चित साइज़ के पैकेट्स के रूप में भेजना है। सेल्स 53 Byte की होती हैं जिनमें से 5 Byte शीर्षक (Header) तथा शेष 48 Byte सूचना होती है।
शीर्षक का एक भाग connection identifier होता है ताकि ग्राही तथा प्रदाता होस्ट्स तथा सभी माध्यमिक routers को यह बता सके कि कौन सी सेल किस कनेक्शन की है यह सूचना routers को यह बताती है कि आने वाली सेल्स को किस प्रकार रूट करना है। राउटिंग हार्डवेयर में बहुत तेजी से होती है।
इसकी निश्चित साइज़ की सेल्स का कारण यह है कि छोटी तथा निश्चित साइज़ की सेल्स को Handle करने के लिए हाईवेयर राउटर बनाना आसान है। अलग अलग आकार के IP पैकेट्स कि routing
software राऊटर से कि जाती है जो कि एक धीमी प्रक्रिया है |
ATM की दूसरी सकारात्मक बात यह है कि hardware को आने बाली एक सेल को निर्गत होने वाली कई आउटपुट लाइनों में कॉपी करने के लिए सेट किया जा सकता है। जिसकी आवश्यकता टेलीविजन प्रोग्राम्स को Handle करने के लिए पडती है जिनको कंई जगहों पर प्रसारित किया जा रहा होता है
ATM बहुत तेज़ राउटिंग करने में सक्षम है इसकी स्पीड 25 Mbps से 622 Mbps के बीच होती है। स्पीड के साथ-साथ ATM ईथरनेट से ज्यादा जटिल है। ATM का प्रयोग सर्वर तथा workstations को जोड़ने तथा मल्टी-मीडिया अनुप्रयोगों के लिए किया जाता है। यह WAN,
LAN,MAN के लिए प्रयुक्त होता है इसकी स्पीड 2.48 Gbps तक पहुच सकती है | यह bandwidth को बढाने,कार्यक्षमता को सुधारने तथा downloading के समय को कम करने के लिए प्रयुक्त होता है।

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट
कीजिये अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को साझा करिए tm
