विंडोज में सारी शॉर्टकट की कैसे प्राप्त करते है
Windows
operating system में अगर हम चाहे तो सारी शॉर्टकट की एक
बार में प्राप्त कर सकते है क्योकि जब हम कोई भी काम शॉर्टकट के द्वारा करते है तो
लोगो पर अच्छा प्रभाव पड़ता है और काम भी जल्दी हो जाता है और आप एक प्रोफेशनल
कंप्यूटर ऑपरेटर माने जाते हो कंप्यूटर में बहुत सारी शॉर्टकट की होती है तो इस
पोस्ट में सारी शॉर्टकट की को एक्सेस करना सीखेगे |
step
by step access करते है |
1.
Go to start button
2. इसके बाद Help
and support option पर
क्लिक करे |
3. इसके बाद एक नयी window ओपन होगी | जिसमे आपको शॉर्टकट(shortcut) टाइप करना है
4.उसके बाद आपको सारी शॉर्टकट key की लिस्ट मिल जाएगी आपको इसमें से कोई भी आप्शन पर क्लिक कर
सकते है और पढ़ सकते है और उनका use भी कर सकते है
आप इनमे से दी गयी लिस्ट में से कोई भी
सेलेक्ट कर सकते है यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमे कमेंट करके जरुर बताना |



