CCC Chapter 7 Objective Question And Answer
Part-2
(Most important question)
1-ई गवर्नेंस के कितने प्रकार हैं ?
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
2- निम्नलिखित में कौन सा ई-गवर्नेंस का प्रकार नहीं हैं ?
A) G2C
B) G2E
C) B2B
D) G2B
3- राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना (NeGP) की शुरुआत कब हुईं ?
A) 2005
B) 2006
C) 2008
D) 2010
4- Amazon, Flipkart और eBay किस ई-कॉमर्स मॉडल पर आधारित हैं ?
A) B2B
B) B2C
C) C2B
D) C2C
5- Amazon के संस्थापक कौन हैं ?
A) जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
B) सचिन बंसल (Sachin Bansal)
C) पियरे ओमिडयार (Pierre Omidyar)
D) कुणाल बहल (Kunal Bahl)
6- इंडिया की सबसे पहली ई-कॉमर्स कंपनी कौन सी हैं ?
A) Flipkart
B) Snapdeal
C) Paytm Mall
D) Fabmart
7- भारत की पहली ई-कॉमर्स कंपनी Febmart.com के संस्थापक कौन हैं ?
A) के. बैठेश्वरन (K. Vaitheeswaran)
B) सचिन बंसल (Sachin Bansal)
C) विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma)
D) कुणाल बहल (Kunal Bahl)
8- OLX ई कॉमर्स कंपनी किस ई-कॉमर्स मॉडल पर आधारित हैं ?
A) C2C
B) B2C
C) B2B
D) a और b दोनों
9- Coursera क्या हैं ?
A) e-learning
B) e- commerce
C) Web Portal
D) इनमे से कोई नहीं
10- भारत में क्रेडिट कार्ड शुरू करने वाला पहला बैंक कौन सा था ?
A) Central Bank of India
B) State Bank of India
C) HDFC
D) ICICI
11- IRCTC की किस वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक करते हैं ?
A) www.irctc.com
B) www.irctc.co.in
C) www.irctc.gov.in
D) www.irctc.in
12- निम्नलिखित में किसके लिए उमंग ऐप का उपयोग करते हैं ?
A) Apply Pan Card
B) Passport Seva
C) Gas Booking
D) उपरोक्त सभी
13- फेसबुक पर एक पोस्ट में कितनी तसवीरें अपलोड की जा सकती हैं ?
A) 10
B) 30
C) 31
D) 50
14- टिकट बुकिंग के लिए IRCTC द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा ऐप दिया गया हैं ?
A) IRCTC Ticket
B) IRCTC Rail
C) IRCTC Rail Connect
D) IRCTC Booking
15- UMANG APP किसके द्वारा लांच किया गया ?
A) National Payment Corporation of India
B) Unified Payments Interface
C) Ministry of Electronics and Information Technology
D) इनमे से कोई नहीं
16- व्हाट्सएप पर किसी ग्रुप में कितने लोगो को जोड़ सकते हैं ?
A) 128
B) 256
C) 500
D) 512
17- टेलीग्राम पर किसी ग्रुप में कितने लोगो को जोड़ सकते हैं ?
A) 500
B) 1000
C) 100000
D) 200000
18- UIDAI का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Unique Identification Agency of India
B) Unique Identification Authority of India
C) Union Identification Authority of India
D) Union Identification Agency of India
19- जब एक उपभोगता दूसरे उपभोगता के साथ सेवाओं का आदान प्रदान करता हैं तो कहलाता हैं ?
A) C2G
B) C2B
C) C2C
D) B2C
20- क्रेडिट कार्ड का अविष्कार किसने किया ?
A) जॉन बिग्गिन्स (John Biggins)
B) जॉन शेफ़र्ड-बैरन (John Shepherd-baron)
C) रिटी (Riti)
D) डेनसो वेव (Denso Wave)
21- क्रेडिट कार्ड________के लिए एक सुबिधाजनक विकल्प हैं ?
A) कैश (Cash)
B) चेक (Cheque)
C) कैश एंड चेक दोनों (Both Cash and Cheque)
D) इनमे से कोई भी नहीं (None of these)
22- India में कुल पासपोर्ट ऑफिस हैं ?
A) 30
B) 35
C) 37
D) 38
23- Alibaba के संस्थापक कौन हैं ?
A) जैक मा (Jack Ma)
B) लियू चुआनजी (Liu chuanzhi)
C) डेविड पैकर्ड(David Packard)
D) बिल हेवलेट (Bill Hewlett)
24- ट्विटर किस प्रकार की वेब साईट हैं ?
A) ब्लॉग (Blog)
B) माइक्रोब्लॉग (Microblog)
C) ब्लॉग्गिंग (Blogging)
D) उपरोक्त सभी (All)
25- Instagram किस से सम्बंधित हैं ?
A) Twitter
B) Facebook
C) Google
D) Yahoo
26- फेसबुक पर आप अपने दोस्त के पोस्ट को कहाँ देखते हैं ?
A) News Feed
B) Post Page
C) Profile Page
D) Friends Post
27- फेसबुक पर अधिकतम कितने दोस्तों को जोड़ सकते हैं ?
A) 1000
B) 2000
C) 5000
D) कोई सीमा नहीं
28- ब्लॉग शब्द दो शब्दों का संयोजन हैं ?
A) Video Log
B) Web Log
C) We Log
D) Wide Log
29- जब आप मोबाइल फ़ोन पर उत्पाद खरीदते हैं तो लेनदेन को क्या कहा जाता हैं ?
A) ई-कॉमर्स (E-commerce)
B) एम-कॉमर्स (M-commerce)
C) वेब वाणिज्य (Web commerce)
D) इनमे से कोई नहीं (None)
30- ई-गवर्नेंस का मतलब हैं ?
A) सरकार कर्मचारियों को कंप्यूटिंग की मूल बातें बताती हैं
B) इन्टरनेट के माध्यम से सार्वजनकि सेवाओं का वितरण
C) सरकार के कामकाज में सुधार
D) इन्टरनेट पर साइबर कानूनों का निर्धारण
31- फेसबुक पर कितने प्रकार की प्रतिक्रियाएँ होती हैं ?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 6
32- व्हाट्सएप ग्रुप में किसी व्यक्ति को चिन्हित करने के लिए किस सिंबल को लगते हैं ?
A) *
B) #
C) @
D) नहीं लगाते
33- इन्टरनेट पर पॉप-अप्स से क्या तात्पर्य हैं ?
A) ब्राउज़र (Browser)
B) सर्च इंजन (Search Engine)
C) इंस्टेंट मैंसेजिंग (Instant Messaging)
D) ऑनलाइन विज्ञापन (Online Advertising)
34- Facebook की किसी पोस्ट में अधिकतम कितने कैरेक्टर प्रयोग किये जा सकते हैं ?
A) 63,206
B) 280
C) 2000
D) कोई सीमा नहीं
35- यदि कोई कंपनी एकीकृत ग्राहक को उत्पाद बेचती हैं, तो वह क्या कहलाता हैं ?
A) C2C
B) C2B
C) B2C
D) B2B
36- निम्नलिखित में से कौन सोशल मीडिया का उदहारण नहीं हैं ?
A) Twitter
B) Myspace
C) Gmail
D) Facebook
37- ई-लर्निंग तकनीक किस पर आधारित हैं ?
A) विडियो कांफ्रेंसिंग तकनीक (Video Conferencing Technology)
B) CBT (कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण) Computer Based Training
C) स्ट्रीमिंग (Streaming)
D) ऊपर के सभी (All of the above)
38- किस राज्य ने ई-प्रगति सेवा की शुरुआत की ?
A) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)
B) राजस्थान (Rajasthan)
C) आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh)
D) महाराष्ट्र (Maharashtra)
39- Outlook के साथ अटैचमेंट की अधिकतम सीमा क्या हैं ?
A) 15 MB
B) 20 MB
C) 25 MB
D) कोई सीमा नहीं
40- फेसबुक पर अधिकतम कितने मिनट का विडियो अपलोड कर सकते हैं ?
A) 120 minute
B) 220 minute
C) 240 minute
D) कोई सीमा नहीं
41- OLX का पूरा नाम क्या हैं ?
A) On Line Expert
B) On Line Exchange
C) Open List Exchange
D) Open List Expert
42- NeGP का पूरा नाम क्या हैं ?
A) New e-Governance Plan
B) Network e-Governance Plan
C) National e-Governance Plan
D) National e-Governance Platform
43- राष्ट्रीय ई-शासन योजना (NeGP) की स्थापना कब हुईं ?
A) 18 August, 2006
B) 18 August, 2016
C) 15 August, 2006
D) 18 August, 2015
44- NeGP के तहत CSC का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Certified Service Center
B) Commercial Service Center
C) Common Services center
D) Central Services Center
45- - निम्नलिखित में से कौन सा माइक्रोब्लॉगिंग (Microblogging) का उदहारण हैं ?
A) Twitter
B) Tumblr
C) Pinterest
D) उपरोक्त सभी
46- SWAYAM ऐप किसके लिए विकसित किया गया हैं ?
A) विद्यार्थी (Student)
B) युवा (Young)
C) उद्यमी (Entrepreneur)
D) इनमे से कोई नहीं (None of these)
47- UMANG APP के लिए आधार संख्या जरुरी हैं ?
A) True
B) False
48- फेसबुक ने विडियो शेयरिंग के लिए क्या पेश किया हैं ?
A) यु-टयूब (You Tube)
B) फेसबुक वाच (Facebook Watch)
C) फेस वाच (Face Watch)
D) फेसटयूब (Face Tube)
49-डिजीलॉकर (DigiLocker) के लिए कौन सा बयान गलत हैं ?
A) क्लाउड स्टोरेज हैं
B) 1 GB भंडारण उपलब्ध हैं
C) केवल JPEG, PNG और PDF फाइलें रखें
D) सुरक्षित नहीं हैं
50- SAARTHI (Synergized Advanced Application Rail Travel Help and Information) एप्लीकेशन को कब जारी किया गया ?
A) 2014
B) 2015
C) 2017
D) 2018