'O' Level Chapter 4 Question And Answer
1- एक्सेल में सेल के अन्दर एक नई लाइन ( या पैराग्राफ ) बनाने के लिए Ctrl + ___ कुंजी संयोजन का उपयोग करें |
A) Shift
B) Alt
C) Tab
D) Enter
2- फार्मूला =”Hello” & “ “ & “World” का परिणाम क्या हैं ?
A) “Hello” & “ “ & “World”
B) Hello & & World
C) Hello World
D) फार्मूला काम नहीं करेगा
3- फार्मूला = COUNT (B1: B3) का परिणाम क्या हैं ? जहाँ B1 = 5, B2 = A, B3 = 6
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
4- फार्मूला =MAX (B1 : B3) + MIN (B1 : B3) का परिणाम क्या हैं जहाँ B1 = 5, B2 = 2, B3=7
A) 7 , 2
B) 7 + 2
C) 9
D) 5 , 7
5- फार्मूला = CONCATENATE(“ Computer”;”Gyan”) का परिणाम क्या हैं ?
A) Computer
B) Gyan
C) ComputerGyan
D) Computer?Gyan
6- एक्सेल में कितने प्रकार के सेल रिफरेन्स होते हैं :
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
7- एक्सेल में अधिकतम कितने Row और Column होते हैं ?
A) 10,48,576 और 1024
B) 10,48,576 और 16,384
C) 16,384 और 10,48576
D) 1024 और 10,48576
8- =round(175,-2) का मान क्या होगा ?
A) 100
B) 170
C) 180
D) 200
9- excel की किसी सेल में वर्तमान समय प्रविष्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) ;
B) Ctrl + Shift + ;
C) Ctrl + ;
D) Alt + Shift + ;
10- Excel में अंतिम कॉलम पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Shift + Right Arrow
B) Ctrl + Right Arrow
C) Ctrl + Shift + Right Arrow
D) Ctrl + Alt + Right Arrow
11- F10 से F14 तक की संख्याओ में A9 जोड़ने पर क्या फार्मूला लिखेंगे ?
A) =SUM(F10:F14) + A9
B) =SUM(F10,F14) + A9
C) =SUM(F10+F14) + A9
D) =SUM(F10+F14+A9)
12- MS Excel में इन्सर्ट टैब खोलने के लिए निम्न में से कौन सी कुंजी संयोजन का प्रयोग किया जा सकता हैं ?
A) Ctrl + I
B) Ctrl + N
C) Alt + N
D) Alt + T
13- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में फ़ॉर्मूला बार के बाई ओर प्रदर्शित ( ü ) के चिन्ह _________ के बटन को दर्शाता हैं |
A) Cancel
B) Address
C) Enter
D) Formula
14- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में नाम बॉक्स में _____ सेल का पता प्रदर्शित होता हैं |
A) आखिरी से दूसरा
B) प्रथम
C) सक्रिय
D) अंतिम
15- जब निम्न माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन को सेल में दर्ज किया जाता हैं तो क्या परिणाम होगा ?
=SUM (A,1,2,3)
A) 6
B) #VALUE
C) 16
D) #NAME?
16- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सेल का चयन करने के बाद F2 कुंजी दवाएं जाने पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
A) सेल का कंटेंट बोल्ड हो जाएगा
B) सेल का बैकग्राउंड कलर बदल जाएगा
C) सेल की सामग्री डिलीट कर दी जाएगी
D) सेल, एडिट मोड में बदल जायेगा
17- निम्नलिखित में से किस माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन का उपयोग वर्कशीट की सेल में वर्तमान तिथि और समय दर्ज करने के लिए किया जा सकता हैं ?
A) TODAY()
B) TIME()
C) NOW()
D) DATE()
18- माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल वर्कशीट का डिफ़ॉल्ट ओरिएंटेशन क्या हैं ?
A) डायगोनल
B) लैंडस्केप
C) पोट्रेट
D) वर्टीकल
19- निम्नलिखित में से क्या माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में चार्ट की एक वैद्य श्रेणी नहीं हैं ?
A) पाई चार्ट
B) बार चार्ट
C) टेम्परेचर चार्ट
D) लाइन चार्ट
20- Excel में सक्रिय सेल की सामग्री को निम्न में से किस में प्रदर्शित किया जाता हैं ?
A) फुटर बार
B) टूल बार
C) टास्क बार
D) फार्मूला बार
21- MS Excel में सेल रिफरेन्स B2:B9 को एक एव्सोल्यूट रो और कॉलम रिफरेन्स में बदलने के लिए आप इसे कैसे प्रविष्ट करेंगे ?
A) B2:B9
B) B$2:B$9
C) $B$2: $B$9
D) $B2: $B9
22- Excel में एक Cell में कितने वर्ण टाइप किये जा सकते हैं ?
A) 255
B) 1024
C) 32767
D) 65535
23- सम्पूर्ण कॉलम को हाईलाइट करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Ctrl + Shift + C
B) Ctrl + Enter
C) Ctrl + Page Up
D) Ctrl + Spacebar
24- Excel में स्प्रेडशीट के लिए डिफ़ॉल्ट फाइल एक्सटेंशन हैं:
A) .xls
B) .doc
C) .xll
D) .xss
25- Excel में default कितनी वर्कशीट होती हैं ?
A) 2
B) 1
C) 3
D) 4
26- Excel में न्यूनतम Font साइज़ क्या हैं ?
A) 2
B) 4
C) 6
D) 8
27- =SUM(2,(PRODUCT(7,5))) का मान क्या होगा ?
A) 35
B) 37
C) 70
D) #Name?
28- Excel में न्यूनतम ज़ूम क्या हैं ?
A) 5%
B) 10%
C) 15%
D) 20%
29- निम्नलिखित माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फंक्शन का परिणाम क्या होगा ?
=AVERAGE (5, 14<23, 6)
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
30- MS Excel में इनमे से कौन सा असामनता ऑपरेटर को दर्शाता हैं ?
A) >=
B) <=
C)
>>
D) <>