'O' Level Chapter 3 Question And Answer
1- कैरेक्टर फॉर्मेटिंग के लिए, इन keys को दबाइए
A) Ctrl +shift+c
B) Ctrl+shift+v
C) Ctrl+backspace
D) उपरोक्त सभी
2- आप शायद बॉर्डर वहाँ प्रयोग करेंगे जहाँ: ?
A) आप एक खास पैराग्राफ पर जोर देना चाहते हैं
B) आप पैराग्राफ के ऊपर, नीचे, दाई और बाई और लाइन खींचना चाहते हैं
C) आप पैराग्राफ को विभिन्न स्टाइल के बॉक्स से घेरना चाहते हैं।
D) उपरोक्त सभी
3- फॉर्मेटिंग टूलबार ऑप्शन ऐप्लाई किए जाते हैं?
A) केवल पैराग्राफ सिलेक्शन्स पर
B) केवल कैरेक्टर सिलेक्शन्स पर
C) कैरेक्टर एवं पैराग्राफ सिलेक्शन, दोनों पर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
4-जब आप एडिट मेन्यू पर रिप्लेस ऑप्शन सिलेक्ट करते हैं तो जो डायलॉग बॉक्स दिखाई देता है उसे इनमें से क्या कहते हैं:
A) फाइन्ड डायलॉग बॉक्स
B) फाइन्ड एंड रिप्लेस डायलॉग बॉक्स
C) रिप्लेस डायलॉग बॉक्स
D) एडिट डायलॉग बॉक्स
5. थीसौरस का प्रयोग आपः
A) अपनी राइटिंग में वैराइटी और प्रिसीज़न लाने के लिए करते हैं।
B) ऐंटोनिम्स और सिनोनिम्स पाने के लिए करते हैं।
C) संबंधित शब्दों की लिस्ट एवं सिलेक्ट किए गए शब्द के अलग अलग रूप पाने के लिए करते हैं।
D) उपरोक्त सभी
6- माइक्रोसॉफ्ट का वर्ड काउंट फीचर:
A) एक डॉक्यूमेंट में शब्दों की संख्या के बारे में आपको सूचना देता है।
B) विशेषकर तब उपयोगी है जब आप टेक्स्ट को शब्दों की सीमित संख्या तक सीमित करना चाहते हैं।
C) डॉक्यूमेंट में शामिल पेजेस, कैरेक्टर्स, पैराग्राफ्स एवं लाइन्स की संख्या को प्रदर्शित करता है।
D) उपरोक्त सभी
7- डीफॉल्ट द्वारा वर्ड आपके टेक्स्ट को फॉर्मेट करता है:
A) 14 पॉइंट टाइम्स न्यू रोमन में
B) 12 पॉइंट टाइम्स न्यू रोमन में
C) 11 पॉइंट टाइम्स न्यू रोमन में
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
8- वर्ड में आप सिलेक्टेड पैराग्राफ को इनमें से कौन सा Key काँबिनेशन दबाकर इसके राइट में ऐलाइन कर सकते हैं:
A) Ctrl+l
B) Ctrl+e
C) Ctrl+r
D) इनमे से कोई नहीं
9- ड्रॉप कैप्स को इन पर ऐप्लाई किया जाता है
A) characters
B) वाक्यो
C) शब्दो
D) उपरोक्त सभी
10- निम्नलिखित में से कौन फॉन्ट शैली (Font Style) नहीं हैं ?
A) Bold
B) Italic
C) Superscript
D) Regular
11-जब भी कोई शब्द या वाक्य एक सीमा पर पहुंचता हैं तो कौन सी सुविधा एक नई पंक्ति शुरू करती हैं ?
A) Text Alignment
B) New Line
C) Text Wrapping
D) Indentation
12- बाएं इंडेंट को बढानें के लिए किस कुंजी का उपयोग किया जाता हैं ?
A) Ctrl + Shift + M
B) Ctrl + M
C) Alt + M
D) Shift + M
13- कौन सा विकल्प दस्तावेज में सीधे विशिष्ट स्थान पर ले जाने में सक्षम बनाता हैं ?
A) Hyeprlink
B) Bookmarks
C) Cross-references
D) Outlines
14- MS Word में सभी दस्तावेज परिवर्तनों की निगरानी के लिए किस सुविधा का उपयोग किया जाता हैं ?
A) Auto Save
B) Monitor Change
C) Track Change
D) Track all
15- - MS Word में, रूलर का क्या उपयोग हैं ?
A) इंडेंट सेट करने के लिए
B) पेज मार्जिन बदलने के लिए
C) टैब सेट करने के लिए
D) ऊपर के सभी
16-फुटनोट और एंडनोट का उपयोग …………….. के लिए किया जाता है?
A) रिफ्रेंन्स
B) सूचना
C) लिस्ट
D) प्वांइंट
17-अन्तिम कमाण्ड के प्रभाव को नष्ट करने की कौन सी कमाण्ड होती हैं ?
A) रिडु (Redo)
B) undo
C) clear
D) इनमे से कोई नहीं
18 - किसी Save File को दूबारा से Save करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है?
A) Save
B) Save as
C) Open
D) इनमे से कोई नहीं
19-Help Option को खोलने के लिए कीबोर्ड में प्रेस किया जाता है
A) F3
B) F12
C) F11
D) F1
20-माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में F7 का प्रयोग किया जाता है
A) Spelling Check
B) Research
C) Translate
D) Compare
21- Clear Formatting का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
A) Text Formatting को Delete करने के लिए
B) Text Formatting को Clear करने के लिए
C) Page का Color बदलने के लिए
D) इनमें से सभी के लिए
22- किसी भी Paragraph में सारे Small Letter को Capital Letter में बदलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
A) Uppercase
B) Lowercase
C) Toggle case
D) Sentence case
23- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Default View किस प्रकार का होता है?
A) Full-Screen Reading
B) Print Layout
C) Draft
D) Web Layout24- किसी भी डाक्यूमेंट्स को Landscape Format में बनाने के लिए किस विकल्प में जाना पड़ेगा?
A) Size
B) Orientation
C) Both "A" & "B"
D) Column
25- Direct Hyperlink Insert किया जा सकता है
A) Ctrl + K के जरिये
B) Ctrl + H के जरिये
C) Ctrl + D के जरिये
D) Ctrl + Shift + D के जरिये
26- एक कैरेक्टर जिसे बेसलाइन से थोडा उपर उठाया है और उसकी साइज छोटी है, उसे ……… के रूप में जाना जाता है ?
A) Superscript
B) Raised
C) Capscript
D) Outlined
27-डिफ़ॉल्ट रूप से, Header और Footer कौन से पेज पर प्रिंट होते है?
A) किसी पर भी नहीं
B) पहले पेज पर
C) अल्टर्नेट पेज पर
D) हर एक पेज पर
28- निम्न में से कौन सा पेज मार्जिन का एक प्रकार नहीं है?
A) Top
B) Right
C) Center
D) Left
29- डाक्यूमेंट पर लागू बैकग्राउंड कलर और इफेक्ट_________ में दिखाई नहीं देता
A) Print Preview
B) Web layout view
C) Reading View
D) Print Layout view
30- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में CTRL+W शॉर्टकट के लिए इस्तेमाल किया जाता है
A) वर्तमान वेब पेज को अपडेट करने के लिए
B) Print डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए
C) वर्तमान विंडो बंद करने के लिए
D) इनमें से कोई नहीं