CCC Quiz 1 1➤ स्लाइड्स को व्यवस्थित या सॉर्ट करने के लिए आप निम्न में किसका उपयोग कर सकते हैं : A) स्लाइड्स पैन B) स्लाइड सॉर्टर व्यू C) उपरोक्त सभी D) इनमे से कोई नहीं2➤ 1- आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) के पिता किसे कहा जाता हैं ? A) एलन टूरिंग (Alan Turing) B) मर्विन मिन्स्की (Mervyn Minsky) C) एलन नेवेल (Alan Newell) D) उपरोक्त सभी (All of the above)3➤ सबसे पहला वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेर कौन सा हैं ? A) MS Word B) WordStar C) WriterD) Pages4➤ 1- Calc सेल के अन्दर एक नई लाइन ( या पैराग्राफ ) बनाने के लिए Ctrl + ___ कुंजी संयोजन का उपयोग करें | A) Shift B) Alt C) Tab D) Enter 5➤ Apple कंपनी द्वारा विकसित ऑफिस सूट कौन सा हैं? A) Apple Office B) WordStar C) Apple Writer D) iWork6➤ Ms Office का पहला संस्करण कब जारी किया गया ? A) 1990 B) 2000 C) 2001 D) 20057➤ ई गवर्नेंस के कितने प्रकार हैं ? A) 3 B) 4C) 5 D) 68➤ निम्नलिखित में कौन सा ई-गवर्नेंस का प्रकार नहीं हैं ? A) G2C B) G2EC) B2B D) G2B9➤ प्रोग्राम और स्टोरेज स्पेस साझा करने के लिए कई कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े होते हैं,यह किस का उदहारण हैं ? A) Integrated System B) Interconnection C) Network D) उपरोक्त सभी 10➤ मोडुलेटर-डीमोडुलेटर (Modulator - Demodulator) डिवाइस कौन सा हैं ? A) Ethernet Card B) NIC C) Modem D) LAN Card11➤ निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण दो प्रणालियों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता हैं, खासकर तब जब सिस्टम विभिन्न प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं ? A) रिपीटर (Repeater) B) गेटवे (Gateway) C) ब्रिज (Bridge) D) हब (Hub)12➤ 4- निम्नलिखित में से कौन सा संचार मोड दो तरफ़ा यातायात का समर्थन करता हैं लेकिन एक समय में केवल एक दिशा में ? A) Simplex B) Half Duplex C) Full Duplex D) By Direction13➤ MS-DOS कब विकसित किया गया था? A) 1981 B) 1984C) 1985 D) 199814➤ अन्य सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए एक प्लेटफार्म जिसको कहा जाता हैं | A) सिस्टम सॉफ्टवेयर B) ऑपरेटिंग सिस्टम C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर D) उपरोक्त सभी15➤ RAM स्टोरेज को अनुकूलन करने के लिए हार्ड ड्राइव स्पेस का उपयोग किस रूप में किया जाता हैं ? A) Secondary Storage B) Random Access C) Virtual Memory D) इनमे से कोई नहीं 16➤ एक तस्वीर के अन्दर जानकारी छुपाना क्या कहलाता हैं ? A) स्टेग्नोग्राफी (Steganography) B) बिटमैपिंग (Bitmapping) C) इमेज कोडिंग (Image Coding) D) इनमे से कोई नहीं (None of the above)17➤ एक वायरस जो किसी ख़ास समय या विशेष तिथि पर चलता हैं उसे कहा जाता हैं ? A) Warm B) Micro Virus C) Time Bomb D) Ransomware18➤ स्क्रीन पर दो रंगीन पिक्सेल्स के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ? A. घनत्व (density) B. पिक्सेल (Pixel) C. स्क्रीन रेसोलुशन (Screen Resolution) D. डॉट पिच (Dot Pitch)19➤ स्लाइड transitions वे प्रभाव होते हैं जो: A) प्रस्तुति की शुरुआत में B) जब स्लाइड किसी प्रस्तुति में बदलती हैं C) जब हम किसी स्लाइड के ऑब्जेक्ट के अन्दर क्लिक करते हैं D) प्रस्तुति के अंत में 20➤ किस बैंक ने पहली आधार आधारित माइक्रो एटीएम सेवा शुरू की ? A) SBI B) RBI C) Axis Bank D) ICICI SubmitYour score is