'O' Level Chapter 6 Question And Answer
1- इनमे से कौनसा एक ‘assignment’ ऑपरेटर है ?
A) =
B) #
C) = =
D) <>
2- किसी भी javascript file का एक्सटेंशन नाम क्या होता हैं ?
A) .js
B) .jvs
C) .javascript
D) .jsc
3- Javascript को रन करने के लिए कौन जिम्मेदार होता हैं ?
A) Browser
B) Notepad++
C) Sublime Text
D) Visual Studio code
4- Java script code को webpage में कहाँ लिख सकते हैं ?
A) < head>
B) <body>
C) <head> और <body> दोनों में
D) None of these
5- कौन सा फंक्शन नया array बना सकता हैं ?
A) newVar()
B) newArray()
C) newDIM()
D) Redim()
6- जावास्क्रिप्ट में कौनसा फंक्शन 2 स्ट्रिंग को जोड़ता है ?
A) length()
B) charAt()
C) charCodeAt()
D) concate()
7- जावा स्क्रिप्ट में bitwise AND operator के लिए किस सिंबल का इस्तेमाल होता है ?
A) &
B) |
C) ~
D) ^
8- java script में for लूप कितने पार्ट्स में बटा हुआ होता है ?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
9- जावा स्क्रिप्ट में लूप का पहला पार्ट कौनसा होता है ?
A) Condition checking
B) Initialization
C) Increment / decrement
D) continue
10- लूप को रोकने के लिए किस स्टेटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है ?
A) break
B) initialization
C) increment / decrement
D) continue
11- जावास्क्रिप्ट में नंबर और अन्य वैल्यू को स्टोर करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
A) String
B) Code
C) Variables
D) Functions
12- जावास्क्रिप्ट में एक ही लाइन का कमेंट देने के लिए किस सिंबल का इस्तेमाल किया जाता है?
A) {...}
B) //...
C) /*...*/
D) #...#
13- जावास्क्रिप्ट में वेरिएबल डिक्लेअर करने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल होता है ?
A) Data
B) double
C) var
D) DIM
14- BOM की फुलफॉर्म क्या है?
A) Browser Object Model
B) Browser Opening Model
C) Brown Object Model
D) Browser Object Mission
15- DOM की फुलफॉर्म क्या है ?
A) Document Object Model
B) Dominant Object Model
C) Document Office Model
D) Document Object Management
16- जावास्क्रिप्ट में cookie सेट करने में कौनसी प्रॉपर्टी help करती है ?
A) document.cookie
B) window.alert
C) window.history.back
D) window.prompt
17- जावास्क्रिप्ट में array लिखने के लिए किस ब्रैकेट का इस्तेमाल होता है ?
A) Curve bracket
B) Square bracket
C) Curly bracket
D) Corner bracket
18- जावास्क्रिप्ट प्रोग्रामिंग में कितने प्रकार की एरर होती है ?
A) 3
B) 4
C) 6
D) 8
19- TOC की फुलफॉर्म क्या है ?
A) Text of content
B) Time of calculation
C) Table of content
D) Terminator of content
20- System Development Life Cycle का पहला चरण कौनसा होता है ?
A) Testing
B) Planning
C) Developing
D) Defining
21- Java script में कौनसा डाटा टाइप होता है जो केवल ‘True’ या‘False’ वैल्यू आउटपुट में देता है ?
A) Boolean
B) Dynamic
C) Object
D) String
22- W3C की फुलफॉर्म क्या है ?
A) World Wide Web Curriculum
B) World Wide Web Consortium
C) World Wide Web Centre
D) World Wide Web Content
23- एरर (error) को हैंडल करने के लिए किस स्टेटमेंट का use होता है ?
A) Try
B) Catch
C) Throw
D) Finally
24- array में नया एलिमेंट add करने के लिए हम किस मेथड का इस्तेमाल करते है ?
A) Join()
B) Push()
C) Pop()
D) Shift()
25- इनमे से कौनसा सर्वर साइड जावास्क्रिप्ट ऑब्जेक्ट है ?
A) File Upload
B) Function
C) File
D) Date
26- जावास्क्रिप्ट की खोज किसने की थी ?
A) Brendan Eich
B) Brendan Rich
C) John Eckerl
D) John Mauchly
27- Java script code को किसके द्वारा call किया जाता है ?
A) RMI
B) Triggering
C) Pre-processor
D) Function / method
28- एक फंक्शन जिसकी कोई return वैल्यू नहीं होती, उसे क्या कहा जाता है ?
A) Procedures
B) Method\
C) Static function
D) Dynamic function
29- जावास्क्रिप्ट में किसी specific condition को चेक करने के लिए किस स्टेटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है ?
A) Select
B) If
C) Switch
D) For
30- किसी स्टेटमेंट में जब हम एक से ज्यादा वेरिएबल डिक्लेअर करते है तो उन्हें अलग-अलग करने के लिए किस सिंबल का इस्तेमाल होता है ?
A) ,
B) :
C) –
D) /
31- CD ROM ड्राइव __________ का प्रयोग करती है |
A) मैग्नेटिक स्टोरेज तकनीक
B) ऑप्टिकल स्टोरेज तकनीक
C) सॉलिड स्टेट स्टोरेज तकनीक
D) इनमे से कोई नहीं
32 जिस नंबर सिस्टम में '0' एवं '1' की सीरीज़ का प्रयोग होता है उसे कहते हैं।
A) डेसीमल नंबर सिस्टम
B) बाइनरी नंबर सिस्टम
C) हेक्साडेसीमल नंबर सिस्टम
D) ऑक्टल नंबर सिस्टम
33. निम्न में से कौन 'सॉफ्टवेयर' शब्द को सही तरीके से परिभाषित करता है?
A) ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोग्राम
B) एप्लीकेशन प्रोग्राम
C) A और B दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
34. निम्न में से 'अलग दिखने वाले' नाम को हटाओः
A) कोबोल (COBOL)
B) फोर्टान (FORTRAN)
C) पास्कल (PASCAL)
D) ऐसेंबलर (Assembler)
35. निम्न में से कौन एक इनपुट डिवाइस नहीं है:
A) माइक्रोफोन
B) माउस
C) speaker
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
36. एक computer में लॉजिकल कार्य इनके द्वारा होते हैं:
A) रजिस्टरों
B) कंट्रोल यूनिट
C) ALU
D) इनमें से कोई नहीं
37. निम्न में से कौन सा कार्य माउस के द्वारा विंडोज में नही किया जाता हैं
A) लिफ्टिंग
B) डबल क्लिकिंग
C) ड्रेगिंग
D) क्लिकिंग
38. एक लैंग्वेज ट्रांसलेटर को अच्छे से इस प्रकार वर्णित किया जा सकता हैं
A) एक ऐप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
B) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर
C) एक हार्डवेयर कंपोनेंट
D) एक ऑपरेटिंग सिस्टम
39. निम्न में से कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है?
A) मॉनीटर
B) प्रिंटर
C) प्लॉटर
D) डिजिटाइज़र
40 ASCII का अर्थ है:
A) अमेरिकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
B) अमेरिकन स्टैटिस्टिकल कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
C) अल्फाबेटिकल सीरीज़ कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज
D) अल्फाबेटिक स्टैंडर्ड कोड फॉर इन्फॉर्मेशन इंटरचेंज