'O' Level Chapter 1 Question and Answer
1- डायनामिक वेब पेज बनाने के लिए निम्नलिखित मे से किसका उपयोग नही किया जाता है ?
A) PHP
B) ASP.NET
C) ISP
D) इनमे से कोई नहीं
2- ऐक वेब पेज को इन्टरनेट पर प्रस्तुत करने के लिये आवश्यक हैं।
A) वेब सर्वर (Web Server)
B) वेब ब्राउजर (Web Browser)
C) इन्टरनेट कनेक्शन (Internet Connection)
D) उपर्युक्त सभी (All of Above)
3- किसी वेब पेज के एड्रेस के बाद होता हैं।
A) वेब पेज का नाम (Name of Web Page)
B) होस्ट सर्वर का एड्रेस (Host Server Address)
C) A और B दोनों (Both)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं (None of Above)
4- किसी अन्य वेबपेज से जुड़े वेब पेज पर आइकॉन या इमेज का एक अन्य टुकड़ा कहा जाता है ?
A) URL
B) Hyperlink
C) plugin
D) None of the Above
5- निम्नलिखित में से वेब सर्वर कौन है ?
A) Mozilla firefox
B) postfix
C) Bind
D) Apache
6- WWW किस मॉडल पर आधारित है ?
A) लोकल सर्वर
B) क्लाईंट सर्वर
C) peer to peer model
D) इनमे से कोई नहीं
7- इन्टरनेट से जुड़े कम्प्यूटरों को पता देने वाली प्रणाली हैं। ?
A) ईएनएस (ENS)
B) डीएनएस (DNS)
C) आरएनएस (RNS)
D) ईएनएस (ENS)
8- वेब साइट लिखने का सही तरीका हैं। ?
A) www.//.yahoo.com
B) www.yahoo.com
C) www/.yahoo/.com
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9-सर्च इंजन हैं।
A) याहू.कॉम (Yahoo.com)
B) एलटाविस्टा.कॉम (Altavista.com)
C) Duckduckgo
D) उपरोक्त सभी
10- Web Crawler मे एक वेब रोबोट होता है ?
A) Crawler Robot
B) Crawl bot
C) Web Bot
D) Web Robot
11- HTTP का पूरा नाम है |
A) HTML text transfer protocol
B) Hyper text Transfer Protocol
C) High Transfer tier Protocol
D) इनमे से कोई नहीं
12- निम्न मे से Front End की भाषा है ?
A) PHP
B) Python
C) HTML
D) RUBY
13- इनमे से एक Back end की भाषा नहीं है ?
A) python
B) Ruby
C) Javascript
D) इनमे से कोई नहीं
14- निम्नलिखित में कौन सी भाषा Back end की नहीं है ?
A) javascript
B) CSS
C) HTML
D) PHP
15- वेब पेज का वह भाग जो User को दिखाई देता है कहलाता है ?
A) Front-End
B) Back-end
C) A और B दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
16- वैबसाइट का वह भाग जो उपयोगकर्ता से छुपाया जाता है कहलाता है ?
A) Back end
B) Front end
C) Server End
D) इनमे से कोई नहीं
17- __________ को वर्ल्ड वाइड वेब के पिता के रूप मे जाना जाता है ?
A) Tim thompson
B) Tim Berners Lee
C) Charles Darwin
D) Robert Chilliau
18- Responsive Website के साथ जुड़े तत्व है ?
A) Media queries
B) Fluid grids
C) Flexible visuals
D) उपरोक्त सभी
19- ऐसी वेबसाइट जिसको बदलने के लिए आपको वेबसाइट के कोड को बदलना होता है ?
A) Dynamic Website
B) Static Website
C) A और B दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
20- उपयोगकर्ता को पहचानने के लिए किया जाता है जो एक वेबसाइट पर लौटाता है |
A) Cookies
B) Plugins
C) Scripts
D) ASPs
21- Plug-in एक है-
A) सॉफ्टवेयर
B) हार्डवेयर
C) विशिष्ट उद्देश्य के लिए इस्तेमाल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
D) फ्लैश प्लेयर
22- क्लाईंट साइड एक्सटैन्शन ?
A) सर्वर पर चलने बाली स्क्रिप्ट की कार्यक्षमता जोड़े
B) कम्प्युटर यूजर कम्प्युटर पर चलने बाली स्क्रिप्ट की कार्यक्षमता जोड़े
C) नेटवर्क उपकरणो पर चलने बाली स्क्रिप्ट की कार्यक्षमता जोड़े
D) इनमे से कोई नहीं
23- सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग वेबसाइट के दो मुख्य भाग होते है एक स्क्रिप्टिंग भाषा और दूसरी है ?
A) सर्वर एक्सटैन्शन मोड
B) User interface mode
C) Scripting engine
D) None of these
24- Website को Back-end से कनैक्ट करना, डाटा को process करना और उच्चतर परतो के व्यवहार को नियंत्रित करना ये सभी काम निम्न द्वारा किए जाते है?
A) HTML Language
B) java scripts
C) CSS Scripts
D) None of these
25- Server side script हैं -
A) अंतिम उपयोगकर्ता के लिए द्रश्यमान
B) उपयोगकर्ता के लिए परिभाषित
C) अंत उपयोगकर्ता के लिए अद्रश्य
D) क और ख दोनों