CCC Chapter 1 Objective Question And Answer
(Most important question)
1- सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक्स डिजिटल प्रोग्रामेबल कंप्यूटिंग डिवाइस कौन सा था?
(A) एनालिटिकल इंजन
(B) डिफरेंस इंजन
(C) ENIAC
(D) कोलोसस
2- EDSAC का पूर्ण रूप
____________हैं?
A (A) Electronic Data Storage Automatic Computer
B (B) Electronic Delay Storage Automatic Computer
C (C) Electronic Delay Storage Automatic Calculator
(D) Electronic Data Storage Automatic Calculator
3- EDVAC का पूर्ण रूप ____________हैं?
A) Electronic Discrete Variable Automatic Computer
B) Electronic Discrete Variable Automatic Calculator
C) Electronic Data Variable Automatic Calculator
D) Electronic Data Variable Automatic Computer
4- पहला व्यावसायिक कंप्यूटर कौन सा था?
A) Mark-I
B) ENIAC
C) UNIVAC
D) EDSAC
5- ENIAC का पूर्ण रूप ____________हैं?
A) Electronic Numerical Integrator And Calculator
B) Electronic Numerical Integrator And Computer
C) Electronic Numerical Integrator Automatic Computer
D) Electronic Numerical Integrator Automatic Calculator
6-पंच कार्ड का अविष्कार किसने किया ?
A) चार्ल्स बैवेज (Charles Babbage)
B) जोसेफ मैरी जैक्वार्ड (Joseph Marie Jacquard)
C) वीर्य कोर्साकोव (Veerya Corsacave)
D) हरमन होलेरिथ (Herman Hollerith)
7- हरमन होलेरिथ(Herman Hollerith) ने डेटा स्टोरेज के लिए पंच कार्ड का अविष्कार कब किया था ?
A) 1970 दशक के अंत में
B) 1980 दशक के अंत में
C) 1982 दशक के अंत में
D) 1986 दशक के अंत में
8- पांचवी पीढ़ी के कंप्यूटर में कौन से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग किया जाता हैं?
A) VLSI Microprocessor
B) ULSI Microprocessor
C) Transistor
D) Integrated Circuits
9- VLSI का पूर्ण रूप क्या हैं?
A) Very Large Storage Integration
B) Very Large Storage Integrator
C) Very Large Scale Integration
D) Very Large Scale Integrator
10- पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में किस प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग किया जाता था?
A) FORTRAN
B) COBOL
C) Machine Language
D) Basic
11- Parallel port का उपयोग किस के द्वारा किया जाता हैं?
A) माउस
B) मॉनिटर
C) प्रिंटर
D) बाहरी संग्रहण डिवाइस
12- कंप्यूटर द्वारा उपयोग किये जाने वाला डेटा और प्रोग्राम कहाँ उपलब्ध होते हैं ?
A) कण्ट्रोल यूनिट
B) प्रोसेसिंग यूनिट
C) इनपुट
D) स्टोरेज
13- कंप्यूटर एक साधारण सिद्धांत का अनुसरण करता हैं जिसे GIGO कहा जाता हैं जिसका अर्थ हैं:
A) Garbage input good output
B) Good input good output
C) Garbage in garbage out
D) Greater instruction greater output
14- निम्नलिखित
स्टोरेज उपकरणों की गति को आरोही ( बढते ) क्रम में व्यवस्थित करें:
A. RAM B. Hard Disk C. Cache D. Floppy
A) ACDB
B) CABD
C) DBAC
D) BDAC
15- पहली बार कॉम्पैक्ट डिस्क बाजार में कब आई ?
A) 1980
B) 1982
C) 1986
D) 1987
16- DVD (Digital Versatile Disc) की शुरआत कब हुई-
A) 1995
B) 1996
C) 1998
D) 1999
17- निम्नलिखित में से कौन एक पेन के आकार का इनपुट डिवाइस हैं जिसका उपयोग सूचना दर्ज करने या फ़ोन की टच स्क्रीन पर लिखने के लिए किया जाता हैं?
A) Joystick
B) Mouse
C) Stylus
D) Light Pen
18- Portable device में फ़्लैश मेमोरी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता हैं |
A) True
B) False
19- इनमे से कौन सा कंप्यूटर की द्रष्टि से पेरिफेरल डिवाइस नहीं हैं ?
A) Mouse
B) Keyboard
C) Monitor
D) Motherboard
20- निम्नलिखित में कौन सा इनपुट डिवाइस प्रिंटआउट को डिजिटल डाटा में बदलता हैं ?
A) OMR
B) MICR
C) Scanner
D) Barcode Reader
21- निम्नलिखित में से कौन सा डिवाइस ऑडियो डाटा को डिजिटल डाटा में बदलता हैं ?
A) Microphone
B) Headphone
C) Sound Card
D) Video Card
22- एक प्रिंटर एक दस्तावेज की कार्बन प्रतियाँ मुद्रित कर सकता हैं | निम्नलिखित में वह कौन सा प्रिंटर हैं?
A) Thermal
B) Laser
C) Dot Matrix
D) Inkjet
23- उच्च गुणवत्ता वाले वेक्टर ग्राफ़िक्स को प्रिंट करने के लिए आप किस उपकरण का उपयोग करेंगे ?
A) Laser Printer
B) Inkjet Printer
C) Plotter
D) Dot Matrix Printer
24- निम्नलिखित में कौन प्रोग्राम को सेकेंडरी मेमोरी से मुख्य मेमोरी में कॉपी करता हैं?
A) Compiler
B) Interpreter
C) Loader
D) Operating system
25- 4 बाइनरी अंक के समूह को क्या कहा जाता हैं?
A) Bit
B) Byte
C) Nibble
D) Word
26- निम्नलिखित में कौन सा सॉफ्टवेयर का प्रकार किसी विशिष्ट समस्या को हल करने या किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए बनाया जाता हैं?
A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
B) सिस्टम सॉफ्टवेयर
C) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
D) उपरोक्त सभी
27- निम्नलिखित में कौन सा सॉफ्टवेयर स्वतंत्र रूप से एक्सेस और संसोधित किया जा सकता हैं ?
A) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
B) पैकेज सॉफ्टवेयर
C) ओ.एस.एस (OSS)
D) मिडिलवेयर
28- ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का उपयोग व्यावसायिक उद्देश्य के लिए किया जा सकता हैं |
A) True
B) False
29- निम्नलिखित में से कौन सा एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर नहीं हैं?
A) लिब्रे ऑफिस
B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस
C) लिनक्स ओस(Linux OS)
D) माई एसक्यूएल (My SQL)
30- मालिकाना सॉफ्टवेयर (proprietary software) का दूसरा नाम क्या हैं?
A) Closed source software
B) Open source software
C) Custom software
D) Tailor-made software
31- निम्नलिखित में से open source software का प्रमुख लाभों में से एक माना जाता हैं?
A) Platform independent
B) No redesign is required
C) Version control
D) Community based development
32- निम्नलिखित में से किस कंपनी ने दुनिया में सबसे पहले हार्ड डिस्क बनायीं थी?
A) सैमसंग (Samsung)
B) तोशिबा (Toshiba)
C) आइवीएम (IBM)
D) Epson
33- CRT मॉनिटर का अविष्कार किसने किया था?
A) ग्लेन रिफकिन (Glenn Rifkin)
B) जॉर्ज हैरार (George Harrar)
C) कार्ल फर्डीनेंड ब्रौंन (Karl Ferdinand Braun)
D) फिलिप जॉन (Philip John)
34- कंप्यूटर processor की गति को किस में मापा जाता हैं?
A) Bit/Second
B) Hz/Second
C) Hz
D) इनमे से कोई नहीं
35- ब्लूटूथ का अविष्कार किसने किया?
A) मार्टिन सपोर्ट (Martin Support)
B) एरिक्सन (Ericsson)
C) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)
D) डगलस फ्रीगिन (Douglas Freigin)
36- निम्नलिखित में से कौन एक मोबाइल ऐप का प्रकार नहीं हैं?
A) नेटिव एप्स
B) वेब एप्स
C) हाइब्रिड एप्स
D) क्लाउड ऐप
37- एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम किस पर आधारित हैं?
A) Solaris
B) Mac
C) Windows
D) Linux
38- निम्नलिखित में से कौन सा लेटेस्ट आईटी गैजेट का उदहारण हैं?
A) Google Glass
B) Smart Watch
C) Drone camera
D) उपरोक्त सभी
39- हार्ड डिस्क में एक से अधिक read/Write हेड होते हैं |
A) True
B) False
40- डिस्क को ट्रैक्स और सेक्टर्स में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती हैं?
A) Disk Partition
B) Disk Formatting
C) Disk cleaning
D) Disk Defragmenter
41- कैश मेमोरी SRAM बनी होती हैं |
A) True
B) False
42- निम्नलिखित में कौन सा ROM का प्रकार नहीं हैं?
A) EEPROM
B) PROM
C) EPROM
D) इनमे से कोई नहीं
43- भारत का नवीनतम सुपर कंप्यूटर कौन सा हैं ?
A) Param Brahma
B) Pratyush
C) Param shivay
D) PADUM
44- ROM के किस प्रकार में डाटा केवल एक बार लिखा जा सकता हैं ?
A) EPROM
B) EEPROM
C) PROM
D) उपरोक्त सभी
45- निम्नलिखित में से किस पोर्ट में कीबोर्ड कनेक्ट किया जा सकता हैं ?
A) USB
B) PS/2
C) Parallel
D) a तथा b दोनों
46- जब आप किसी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को खरीदते हैं, तो आप खरीद रहे होते हैं-
A) गारंटी होती है कि सॉफ्टवेयर में कोई बग नहीं है
B) मुफ्त सॉफ्टवेयर अपडेट
C) सॉफ्टवेयर का उपयोग करने का लाइसेंस
D) उपरोक्त सभी
47- शेयरवेयर और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर दोनों समान हैं |
A) True
B) False
48- Open Office और LibreOffice दोनों ओपन सोर्स एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है |
A) True
B) False
49- दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर कौन सा हैं?
A) FUGAKU
B) SUMMIT
C) SIERRA
D) SUNWAY TAIHULIGHT
50- निम्नलिखित में से कौन केवल रीड ओनली मेमोरी डिवाइस हैं |
A) फ्लॉपी डिस्क
B) हार्ड डिस्क
C) सीडीरोम (CDROM)
D) इनमे से कोई नहीं