LibreOffice Impress Objective Question And Answer
1- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में अधिकतम कितना फॉण्ट साइज़ ले सकते हैं ?
A) 96
B) 100
C) 1000
D) 3000
2- LibreOffice Impress में वर्तमान स्लाइड से स्लाइड्स शो शुरू करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Ctrl + F5
B) Shift + F5
C) Alt + Shift + F5
D) Alt + F5
3- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के प्लेस होल्डर में यदि टेक्स्ट जादा हो जाते हैं तो अपने आप टेक्स्ट का साइज़ छोटा हो जाता हैं
A) True
B) False
4- LibreOffice इम्प्रेस में न्यूनतम ज़ूम क्या हैं ?
A) 5%
B) 10%
C) 20%
D) 30%
5- LibreOffice इम्प्रेस का फाइल एक्सटेंशन निम्नलिखित में से कौन सा हैं ?
A) ODT
B) ODS
C) ODP
D) OTP
6-लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस कि प्रथम स्लाइड को मास्टर स्लाइड कहते है ?
A) True
B) False
7- Impress में अधिकतम Zoom क्या हैं ?
A) 400%
B) 500%
C) 2000%
D) 3000%
8- Impress में कौन सा Zoom नहीं हैं ?
A) Full Zoom
B) Optimal Zoom
C) Fit Width
D) Fit Width and Height
9- LibreOffice Impress में नई स्लाइड जोड़ने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Ctrl + N
B) Ctrl + M
C) Alt + N
D) Alt + M
10- निम्न में कौन सा फाइल फॉर्मेट लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में जोड़ा जा सकता हैं ?
A) wma
B) wmv
C) mpeg
D) उपरोक्त सभी
11- LibreOffice इम्प्रेस में निम्नलिखित में से कौन सा व्यू उपलब्ध नहीं हैं ?
A) Outline
B) Notes
C) Master
D) Full View
12- अंतिम संपादित स्लाइड पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Ctrl + F5
B) Alt + Shift +F5
C) Shift + F5
D) इनमे से कोई नहीं
13- LibreOffice impress में टेक्स्ट बॉक्स के लिए आप किस कुंजी का उपयोग करेंगे ?
A) Shift + F2
B) Ctrl + F2
C) F2
D) F4
14- libreoffice इम्प्रेस में साइड बार हटाने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Shift + F5
B) Alt + F5
C) Ctrl + Alt + F5
D) Ctrl + F5
15- LibreOffice इम्प्रेस में डुप्लीकेट ऑब्जेक्ट की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Shift + F5
B) Alt +F5
C) Shift + F3
D) Ctrl + F3
16- निम्नलिखित में से आप किसी प्रस्तुति में स्लाइड में समय जोड़ने के लिए किसका उपयोग कर सकते हैं ?
A) स्लाइड शो मेनू (Slide Show Menu)
B) रिहर्सल टाइमिंग बटन (Rehearsal Timing Button)
C) स्लाइड संक्रमण (Transition) बटन
D) ऊपर के सभी (All of the above)
17- आप स्लाइड शो के दौरान शॉर्टकट मेनू दिखा सकते हैं ?
A) फॉर्मेटिंग टूलबार पर शॉर्टकट बटन पर क्लिक करें
B) वर्तमान स्लाइड पर राईट क्लिक करें
C) वर्तमान स्लाइड पर एक आइकॉन पर क्लिक करें
D) a और b दोनों
18- स्लाइड शो को लगातार कैसे दोहराया जा सकता हैं ?
A) Loop continuously until ‘Esc’
B) Repeat continuously
C) Rehearse timing
D) इनमे से कोई नहीं
19- आप किसी स्लाइड में अधिकतम कितने दृश्य जोड़ सकते हैं ?
A) 2
B) 4
C) 6
D) 10
20- LibreOffice impress में स्लाइड ट्रांजीशन क्या हैं ?
A) Letter
B) A special effect used to show a slideshow
C) Over head
D) A type of slide
21- LibreOffice impress प्रेजेंटेशन को किस फॉर्मेट में एक्सपोर्ट किया जा सकता हैं ?
A) BMP
B) PDF
C) GIF
D) All
22- LibreOffice impress के किस मेनू में स्लाइड सॉर्टर विकल्प उपलब्ध हैं ?
A) Insert
B) View
C) Format
D) Slide Show
23- LibreOffice impress में कौन सा ट्रांजीशन इफ़ेक्ट उपलब्ध नहीं हैं ?
A) Fade
B) Dissolve
C) Fly in
D) Diagonal
24- किस विकल्प के प्रयोग से सभी स्लाइड एक साथ दिखाई देते हैं ?
A) Slide Sorter
B) Print Preview
C) Handouts
D) None of these
25- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस प्रेजेंटेशन में डिफ़ॉल्ट टेम्प्लेट है?
A) Image
B) Content only
C) Title and content
D) Title Only
26- स्लाइड्स को व्यवस्थित या छोटा करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?
A) Slide pane
B) Slide Sorter View
C) Both A & B
D) None of these
27- अगली स्लाइड में जाने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
A) Ctrl + Page up
B) Ctrl + Home
C) Ctrl + Page down
D) None of these
28- लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में किस व्यू में सिर्फ टेक्स्ट होता है?
A) Normal view
B) Outline view
C) Notes view
D) Slide shorter view
29- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में शामिल प्रस्तुति कार्यक्रम हैं ?
A) True
B) False
30- लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में एक स्लाइड में हैंड आउट की अधिकतम संख्या होती है?
A) 3
B) 4
C) 6
D) 9
31- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड शो करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?
A) Alt + F5
B) Ctrl + F5
C) Shift + F5
D) F5
32- लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में डिफ़ॉल्ट पेज ओरिएंटेशन होता है?
A) Portrait
B) Vertical
C) Landscape
D) Horizontal
33- स्लाइड के चलने के दौरान हम सीधे मेन्यू में कैसे जा सकते हैं?
A) By clicking on the Ribbon
B) By Right click on the slide
C) By mouse click
D) All of the above
34- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में निम्न में से किस प्रकार की साउंड फाइल जोड़ी जा सकती है?
A) .dat
B) .log
C) .wav
D) .drv
35- मैक्रोज़ कमांड लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस के किस मेनू में उपलब्ध है?
A) Tools menu
B) Insert menu
C) View menu
D) Slide menu
36- लिब्रे ऑफिस इंप्रेस में कौन सा फाइल फॉर्मेट प्रेजेंटेशन में नहीं जोड़ा जाता है?
A) GIF
B) HTML
C) JPEG
D) WAV
37- प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड को कहा जाता है?
A) Main Slide
B) Home Slide
C) Title Slide
D) None of these
38- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में कौन सा एलाइनमेंट उपलब्ध नहीं है?
A) Right Alignment
B) Centre Alignment
C) Left Alignment
D) Justification
39- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में टेबल जोड़ सकते है?
A) True
B) False
40- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में किसी प्रेजेंटेशन की पहली स्लाइड को मास्टर स्लाइड कहा जाता है?
A) True
B) False
41- हम लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में स्लाइड्स का नाम नहीं बदल सकते हैं?
A) True
B) False
42- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में हम फोटो एलबम बना सकते हैं?
A) True
B) False
43- यदि आप एक मास्टर स्लाइड में ग्राफ़िक जोड़ते हैं तो यह आपकी प्रस्तुति की हर स्लाइड पर दिखाई देगा ?
A) True
B) False
44- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में हम फोटो एलबम बना सकते हैं?
A) True
B) False
45- एक स्लाइड --------एक स्लाइड हैं जिसे अन्य स्लाइड्स के लिए शुरूआती विन्दु के रूप में उपयोग किया जाता हैं ?
A) प्रथम स्लाइड
B) मास्टर स्लाइड
C) टेम्पलेट
D) स्टाइल
46- Slide Transition को हटाने के लिए हम निम्न लागू करते हैं ?
A) Split Transition
B) None Transition
C) Wipe Transition
D) Push Transition
47- Slide Transition वें प्रभाव होते हैं जो :
A) प्रस्तुति की शुरुआत में
B) जब स्लाइड किसी प्रस्तुति में बदलती हैं
C) जब हम किसी स्लाइड के ऑब्जेक्ट के अन्दर क्लिक करते हैं
D) प्रस्तुति के अंत में
48- Slide को व्यवस्थित या सॉर्ट करने के लिए आप निम्नलिखित में से किसका उपयोग कर सकते हैं ?
A) Slide Pane
B) Slide Sorter View
C) दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
49- लिब्रे ऑफिस में पॉवरपॉइंट को किस नाम से जाना जाता हैं ?
A) Draw
B) Impress
C) Calc
D) Writer
50- लिब्रे ऑफिस इम्प्रेस में एक प्रस्तुति में केवल एक मास्टर स्लाइड हो सकती हैं ?
A) True
B) False