'O' Level Chapter 5 Question And Answer
1- स्लाइड्स को व्यवस्थित या सॉर्ट करने के लिए आप निम्न में किसका उपयोग कर सकते हैं :
A) स्लाइड्स पैन
B) स्लाइड सॉर्टर व्यू
C) उपरोक्त सभी
D) इनमे से कोई नहीं
2- स्लाइड transitions वे प्रभाव होते हैं जो:
A) प्रस्तुति की शुरुआत में
B) जब स्लाइड किसी प्रस्तुति में बदलती हैं
C) जब हम किसी स्लाइड के ऑब्जेक्ट के अन्दर क्लिक करते हैं
D) प्रस्तुति के अंत में
3- ___________एक स्लाइड हैं जिसे स्लाइड्स के लिए शुरुआती बिंदु के रूप में उपयोग किया जाता हैं |
A) प्रथम स्लाइड
B) मास्टर स्लाइड
C) टेम्पलेट
D) स्टाइल
4- हैण्डआउट में हैडर या फुटर जोड़ने के लिए, निम्न में किस का उपयोग करते हैं ?
A) Title Master
B) Sliding Master
C) Handout Master
D) उपरोक्त सभी
5- प्रेजेंटेशन में Trigger क्या हैं ?
A) एक प्रकार का एनीमेशन प्रभाव
B) एनीमेशन पाथ
C) एक बटन जो स्लाइड को आगे बढाता हैं
D) स्लाइड पर एक आइटम जो क्लिक करने पर किया करता हैं
6- अंतिम संपादित स्लाइड पर जाने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Ctrl + F5
B) Alt + Shift +F5
C) Shift + F5
D) इनमे से कोई नहीं
7- Power Point में एक स्लाइड के विभिन्न वस्तुओं पर मोशन इफेक्ट्स (Motion Effects) को लागू करने के लिए किसका उपयोग करंगे ?
A) स्लाइड ट्रांजीशन
B) स्लाइड डिजाईन
C) एनीमेशन वस्तु
D) एनीमेशन योजना
8- यदि आप वर्तमान प्रस्तुति में अन्य प्रस्तुति से कुछ स्लाइडस सम्मिलित करना चाहते हैं तो आप किसका उपयोग करेंगे ?
A) इन्सर्ट मेनू में नई स्लाइड में री यूज (reuse) स्लाइड चुने
B) इन्सर्ट मेनू में प्रेजेंटेशन से स्लाइड चुनें
C) इन्सर्ट मेनू से स्लाइड चुनें
D) इनमे से कोई भी नहीं
9- स्लाइड नंबर डालने के लिए ?
A) टेक्स्ट बॉक्स डालें और इन्सर्ट >> पेज नंबर चुनें
B) एक टेक्स्टबॉक्स डालें और इन्सर्ट >> नंबर >> पेजनंबर चुनें
C) सम्मिलित करें >> स्लाइड नंबर चुनें
D) एक नया टेक्स्ट बॉक्स डालें और इन्सर्ट >> स्लाइड नंबर चुनें
10- निम्नलिखित में से आप किसी प्रस्तुति में स्लाइड में समय जोड़ने के लिए किसका उपयोग कर सकते हैं ?
A) स्लाइड शो मेनू (Slide Show Menu)
B) रिहर्सल टाइमिंग बटन (Rehearsal Timing Button)
C) स्लाइड संक्रमण (Transition) बटन
D) ऊपर के सभी (All of the above)
11- आप स्लाइड शो के दौरान शॉर्टकट मेनू दिखा सकते हैं ?
A) फॉर्मेटिंग टूलबार पर शॉर्टकट बटन पर क्लिक करें
B) वर्तमान स्लाइड पर राईट क्लिक करें
C) वर्तमान स्लाइड पर एक आइकॉन पर क्लिक करें
D) a और b दोनों
12- PowerPoint व्यू जो केवल पाठ (शीर्षक और बुलेट) प्रदर्शित करता हैं ?
A) स्लाइड शो व्यू (Slide Show View)
B) स्लाइड सॉर्टर व्यू (Slide Sorter view)
C) नोट्स पेज व्यू (Notes Page View)
D) आउटलाइन व्यू (Outline View)
13- स्लाइड शो को लगातार कैसे दोहराया जा सकता हैं ?
A) Loop continuously until ‘Esc’
B) Repeat continuously
C) Rehearse timing
D) इनमे से कोई नहीं
14- किसी प्रस्तुति में स्लाइड के लिए कस्टम टाइमिंग सेट करने के लिए किस विकल्प का उपयोग किया जा सकता हैं ?
A) Slider Timings
B) Slider Timer
C) Slide Show Setup
D) Rehearse Timing
15- निम्न में कौन सा आप्शन MS PowerPoint के होम टैब के क्लिपबोर्ड पर दिखाई नहीं देता ?
A) Paste
B) Copy
C) New Slide
D) Format Painter
16- माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में एक स्लाइड का चयन करके और Ctrl + D दबाने पर क्या होगा ?
A) स्लाइड का डुप्लीकेट बनेगा
B) स्लाइड का नाम बदलेगा
C) स्लाइड का हैंगआउट प्रिंट होगा
D) स्लाइड डिलीट होगी
17- माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में ________व्यू प्रस्तुति की स्लाइड को व्यवस्थित करने में उपयोगी हैं ?
A) Normal
B) Reading
C) Outline
D) Slide Sorter
18- माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट में ज़ूम (Zoom) डायलॉग बॉक्स में अधिकतम ज़ूम(Zoom) की वैल्यू क्या हैं ?
A) 500%
B) 400%
C) 300%
D) 200%
19- माइक्रोसॉफ्ट पॉवर पॉइंट में डिफ़ॉल्ट पेज ओरिएंटेशन क्या हैं ?
A) डायगोनल (Diagonal)
B) पोर्ट्रेट (Portrait)
C) लैंडस्केप (Landscape)
D) वर्टीकल (Vertical)
20- पॉवरपॉइंट के हैण्डआउट में हैडर / फुटर जोड़ने के लिए किस विकल्प का चयन करंगे ?
A) View Page " Setup
B) View " Header / Footer
C) View " Handout master
D) इनमे से कोई नहीं
21- PowerPoint डिजाईन टेम्पलेट फाइल एक्सटेंशन हैं ?
A) ptt
B) pot
C) ppt
D) ptx
22- PowerPoint में, स्पीकर कमेंट को दर्ज करने के लिए किस व्यू का उपयोग किया जाता हैं ?
A) Normal
B) Notes Page
C) Slide Sorter
D) Slide Show
23- किस विकल्प का उपयोग PowerPoint में, Shadow, Text color और box का रंग बदलने के लिए किया जाता हैं ?
A) Color Schemes
B) Drawing Tools
C) Text Tools
D) Background Color
24- Handout में एक पेज पर अधिकतम कितनी स्लाइड प्रिंट कर सकते हैं ?
A) 4
B) 6
C) 8
D) 9
25- प्रस्तुति के दौरान PowerPoint में एरो को पेन में बदलने की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Alt + P
B) Shift + P
C) Ctrl + P
D) Ctrl + Shift + P