CCC Chapter 7 Objective Question And Answer
Part-1
(Most important question)
1- निम्नलिखित में कौन ईमेल सर्विस प्रोवाइडर नहीं हैं ?
A) Yahoo
B) Skype
C) Microsoft Outlook
D) Gmail
2- ईमेल के भाग क्या हैं ?
A) To, Subject, email Id
B) To, Subject, CC, Closing
C) To, Subject, Body, Attachment
D) उपरोक्त सभी
3- ईमेल में फॉरवर्ड का क्या मतलब हैं ?
A) एक नया ईमेल भेजना
B) एक ईमेल प्रतिलिपि भेजना
C) एक नए प्राप्तकर्ता को ईमेल प्रतिलिपि भेजना
D) प्रेषक को एक प्रतिलिपि ईमेल भेजना
4- आपके द्वारा भेजा गया ईमेल आमतौर पर किस स्थान पर संगृहीत किया जाता हैं ?
A) आप के आउटबॉक्स फोल्डर मे
B) आप के इनबॉक्स फोल्डर मे
C) आप के भेजे गए आइटम फोल्डर में
D) आप के स्पैम फोल्डर में
5- भेजा गया ईमेल आउटबॉक्स में कब तक रहता हैं ?
A) हमेशा
B) जब तक ईमेल रीड नहीं किया जाता
C) जब तक ईमेल प्राप्त नहीं हो जाता
D) इनमे से कोई नहीं
6- क्या होता हैं जब आप एक ईमेल सन्देश के लिए “Reply All” करते हैं ?
A) फोटो, विडियो, या अन्य सलंगन फाइलें भेजें
B) ईमेल की एक प्रति बाद में पढ़ने के लिए सहेजी जाती हैं
C) आपका उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दूसरो के साथ साझा किया जाता हैं
D) आपकी प्रतिक्रिया मूल ईमेल पर सभी को भेजी जाती हैं
7- आवांछित, अनचाही थोक ईमेल क्या हैं ?
A) फिशिंग (Phishing)
B) स्पैम (Spam)
C) साइबर-धमकी (Cyberbullying)
D) सलंग्नक (Enclosure)
8- “फिशिंग” शब्द __________ को संदर्भित करता हैं ?
A) स्पैम से हटाए गए ईमेल को पुनर्प्राप्त करना
B) एक नया ईमेल पता बनाने की प्रक्रिया
C) गलती से गलत प्राप्तकर्ता को ईमेल भेजना
D) एक ईमेल जो व्यक्तिगत जानकारी चुराने की कोशिश करता हैं
9- SMTP प्रोटोकॉल किस पोर्ट नंबर का उपयोग करते हैं ?
A) 21
B) 25
C) 110
D) 143
10- ईमेल द्वारा अटैचमेंट भेजने की अधिकतम सीमा क्या हैं ?
A) 10 MB
B) 15 MB
C) 20 MB
D) 25 MB
11- ईमेल पते में उपयोगकर्ता और डोमेन को अलग करने के लिए आप क्या उपयोग करते हैं ?
A) #
B) $
C) @
D) //
12- ईमेल भेजते समय नेटवर्क त्रुटि होने पर ईमेल सन्देश कहाँ स्टोर होता हैं ?
A) Inbox
B) Outbox
C) Draft
D) स्टोर नहीं होता
13- ईमेल आईडी में उपयोगकर्ता नाम बदल सकते हैं ?
A) True
B) False
14- यह ईमेल पते का हिस्सा नहीं हैं ?
A) अंडरस्कोर (_)
B) @
C) डॉट (.)
D) खाली जगह
15- एक सन्देश या मेल बनाने के लिए हम किस वकल्प पर क्लिक करते हैं ?
A) Send
B) Compose
C) Draft
D) Create
16- CC से एक से अधिक ईमेल नहीं भेज सकते ?
A) True
B) False
17- G-Mail का संस्थापक कौन हैं ?
A) पॉल बुचैत (Paul Buchait)
B) जेरी यांग (Jerry Yang)
C) डेविड फिलो (David Philo)
D) इनमे से कोई नहीं (None of these)
18- भेजे गए ईमेल को कौन संपादित कर सकता हैं ?
A) प्रेषक (Sender)
B) रिसीवर (Receiver)
C) A और b दोनों
D) कोई नहीं
19- निम्नलिखित में से कौन सी फाइल के प्रकार को ईमेल के माध्यम से नहीं भेज सकते हैं ?
A) PDF
B) TXT
C) EXE
D) ODT
20- पहला ईमेल कब भेजा गया था ?
A) 1965
B) 1968
C) 1971
D) 1972
21- दो दोस्तों का एक समान ईमेल पता हो सकता हैं
A) True
B) False
22- अधूरे ईमेल कहाँ सहेजे जाते हैं ?
A) इनबॉक्स (Inbox)
B) आउटबॉक्स (Outbox)
C) ड्राफ्ट (draft)
D) सेंट बॉक्स (Sent Box)
23- G-mail हस्ताक्षर में वर्ण सीमा क्या हैं ?
A) 3000
B) 5000
C) 7000
D) 10000
24- ईमेल में MDA का अर्थ क्या हैं ?
A) Mail Download Agent
B) Mail Delivery Agent
C) Message Download Agent
D) Mail Distribution Agent
25- IMAP पोर्ट 143 का उपयोग करता हैं, लेकिन SSL / TLS एन्क्रिप्टेड IMAP किस पोर्ट का उपयोग करता हैं ?
A) 443
B) 143
C) 993
D) 995
26- निम्नलिखित में से कौन इन्टरनेट पर सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साईट हैं ?
A) Facebook
B) You Tube
C) Twitter
D) Instagram
27- MySpace की स्थापना किसने की ?
A) टॉम एंडरसन (Tom Andersen)
B) रुपर्ट मर्डोक (Rupert Murdoch)
C) विल डेवाल्फ़ (Will DeWolfe)
D) मार्क एंडरसन (Marc Andersen)
28- ट्विटर पर पोस्ट के लिए वर्ण सीमा क्या हैं ?
A) 100 अक्षर
B) 140 अक्षर
C) 280 अक्षर
D) कोई सीमा नहीं
29- ट्विटर पर पोस्ट के लिए विडियो की सीमा क्या हैं ?
A) 1 मिनट 30 सेकंड
B) 2 मिनट 20 सेकंड
C) 3 मिनट 30 सेकंड
D) 5 मिनट 30 सेकंड
30- किस सोशल मीडिया कंपनी ने भारत में आत्महत्या रोकथाम उपकरण लांच किया ?
A) WhatsApp
B) Instagram
C) Facebook
D) Twitter
31- इनमे से व्हाट्सएप का संस्थापक कौन हैं ?
A) ब्रायन एक्शन (Brian Action)
B) जान कौम (Jan Koum)
C) मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg)
D) A और B दोनों
32- फेसबुक इंडिया का नया एमडी कौन हैं ?
A) उमंग सिंह (Umang Singh)
B) उमंग बेदी (Umang Bedi)
C) कीर्तिगा रेड्डी (Kirthiga reddy)
D) अजीत मोहन (Ajeet Mohan)
33- निम्नलिखित में से कौन एक त्वरित संदेशवाहक (IM) नहीं हैं ?
A) WhatsApp
B) IMO
C) Skype
D) Facebook
34- IMEI का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Internet Mobile Equipment Identity
B) International Model Equipment Identity
C) International Mobile Equipment Identity
D) Internet Model Equipment Identity
35- IMEI नंबर देखने के लिए किस कोड का प्रयोग करते हैं ?
A) *#06#
B) *06#
C) *60#
D) *60#
36- ORS सुबिधा क्या हैं ?
A) ODP के लिए Online Registration System
B) Exam के लिए Online Registration System
C) Job के लिए Online Registration System
D) Business के लिए Online Registration System
37- ORS Portal के माध्यम से क्या सुबिधाएं मिलती हैं ?
A) रक्त की उपलब्धता
B) लैब रिपोर्ट
C) ODP बुकिंग
D) उपरोक्त सभी
38- निम्नलिखित में से कौन ईकॉमर्स का वर्णन करता हैं ?
A) इलेक्ट्रॉनिक तरीके से व्यवसाय करना
B) ऑनलाइन कारोबार करना
C) online सामानों की बिक्री
D) उपरोक्त सभी
39- निम्नलिखित में से कौन ई-कॉमर्स के लिए चार मुख्य प्रकारों में से एक हैं ?
A) B2B
B) B2C
C) C2B
D) उपरोक्त सभी
40- निम्न में से क्या ब्लॉग (Blog) से सम्बंधित नहीं हैं ?
A) Blog एक वेबसाइट हैं
B) सभी Blog वेबसाइट होते हैं
C) सभी वेबसाइट Blog होते हैं
D) एक Blog मूल रूप से एक Web Log हैं
41- UMANG का पूरा नाम क्या हैं ?
A) Unified Mobile Application for New-age Governance
B) Union Mobile Application for New Governance
C) Unified Mobile Application for Non Governance
D) Unified Mobile Application for News Groups
42- यूजर्स UMANG APP को कितनी अलग-अलग भाषाओं में प्रयोग कर सकते हैं ?
A) 5
B) 8
C) 10
D) 13
43- UMANG APP कब लांच किया गया था ?
A) November 2014
B) November 2015
C) November 2017
D) November 2018
44- UMANG APP का प्रयोग किस OS पर किया जा सकता हैं ?
A) Android
B) Windows
C) iOS
D) उपरोक्त सभी
45- Digital Locker क्या हैं ?
A) दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की इलेक्ट्रॉनिक प्रतियों को रखता हैं
B) प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं
C) Bank Account को सत्यापित करने के लिए इस्तेमाल करते हैं
D) उपरोक्त सभी
46- डिजिटल लॉकर सेवा की शुरुआत कब हुई ?
A) 2014
B) 2015
C) 2016
D) 2017
47- निम्न में Linkedln से सम्बन्धित हैं ?
A) एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म
B) नौकरी चाहने वालें अपनी CV पोस्ट कर सकते हैं
C) कंपनी जॉब की पोस्ट कर सकते हैं
D) उपरोक्त सभी
48- Linkedln किस कंपनी का उत्पाद हैं ?
A) Google
B) Yahoo
C) Microsoft
D) इनमे से कोई नहीं
49- Facebook, Twitter, WhatsApp और Instagram की शुरुआत कब हुईं ?
A) 2009, 2004, 2005, 2006
B) 2004, 2006, 2009, 2010
C) 2005, 2006, 2007, 2009
D) 2003, 2005, 2008, 2012
50- टेलीग्राम के संस्थापक कौन हैं ?
A) पावेल दुरोव (Pavel Durov)
B) निकोलाई (Nikolai)
C) जान कौम (Jan Koum)
D) a और b दोनों