CCC Chapter 8 Objective Question And Answer
Part-2
(Most important question)
1- PMSBY के तहत, आंशिक विकलांगता के लिए दावा उपलब्ध हैं ?
A) 50,000 रु
B) 1 लाख रु
C) 2 लाख रु
D) इनमे से कोई नहीं
2- M-commerce की शुरुआत किसने की ?
A) हाफमैन (Halfman)
B) केविन डफी (Kevin Duffey)
C) जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos)
D) इनमे से कोई नहीं (None of the above)
3- किस बैंक ने पहली आधार आधारित माइक्रो एटीएम सेवा शुरू की ?
A) SBI
B) RBI
C) Axis Bank
D) ICICI
4- माइक्रो एटीएम सेवा किस वर्ष शुरू हुईं ?
A) 2005
B) 2010
C) 2016
D) 2018
5- क्रेडिट कार्ड का दूसरा नाम क्या हैं ?
A) डेबिट कार्ड
B) प्लास्टिक मनी
C) आसान मनी
D) इनमे से कोई नहीं
6- भारत में किस बैंक ने पहला एटीएम कार्ड जारी किया ?
A) SBI
B) HSBC
C) HDFC
D) ICICI
7- NUUP का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) National Unique USSD Platform
B) National Unified USSD Platform
C) National Unified User Platform
D) National User USSD Platform
8- Pocket Wallet किस बैंक ने स्टार्ट किया ?
A) HDFC
B) ICICI
C) SBI
D) BOB
9- भारत का पहला ई-वॉलेट कौन सा हैं ?
A) PayTm
B) Wallet365.com
C) Pocket Money
D) Mobikwik
10- EPFO का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Employees Private Fund Organization
B) Electronic Provident Fund Organization
C) Employees Provident Fund Organization
D) Electronic Provident Fund Office
11- भारत में किस वर्ष वाणिज्यिक पत्र पेश किया गया था ?
A) 1985
B) 1990
C) 1995
D) 2000
12- USSD के द्वारा फण्ड ट्रान्सफर की सीमा क्या हैं ?
A) रु 5,000 / दिन
B) रु 50,000 / वार्षिक
C) रु 20,000 / दिन
D) a तथा b
13- CVV का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Card Virtual Verification
B) Card Verification Value
C) Credit Verification value
D) Credit Virtual Value
14- IMPS सेवा की शुरुआत कब हुई ?
A) 20 November 2010
B) 22 November 2010
C) 22 November 2012
D) 22 November 2015
15- IMPS पर स्टॉप पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हैं ?
A) True
B) False
16- SBI द्वारा ऑनलाइन पेमेंट के लिए कौन सा APP जारी किया गया हैं ?
A) SBI Pay
B) SBI Online
C) Yono
D) इनमे से कोई नहीं
17- SBI में खाता खोलने की न्यूनतम उम्र क्या हैं ?
A) 10 वर्ष
B) 12 वर्ष
C) 14 वर्ष
D) 16 वर्ष
18- बैंक को इन्टरनेट से कब जोड़ा गया ?
A) 1990
B) 1994
C) 1996
D) 2000
19- रु 500 के नोट का आकार क्या हैं ?
A) 55 mm * 150 mm
B) 66 mm * 150 mm
C) 56 mm * 170 mm
D) 76 mm * 150 mm
20- POS क्या हैं ?
A) हार्डवेयर
B) सॉफ्टवेयर
C) a और b दोनों
D) इनमे से कोई नहीं
21- एक एटीएम उपयोगकर्ता अपने अनुसार पिन की लम्बाई रख सकता हैं ?
A) True
B) False
22- भारत में इन्टरनेट बैंकिंग की शुरुआत किसके द्वारा की गयी ?
A) RBI
B) ICICI
C) HSBC
D) SBI
23- रूपया शब्द किस भाषा से लिया गया हैं ?
A) हिन्दी
B) अंग्रेजी
C) संस्कृत
D) उर्दू
24- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रवेश की अधिकतम आयु क्या हैं ?
A) 45 साल
B) 50 साल
C) 55 साल
D) 60 साल
25- ItzCash किस कंपनी द्वारा अधिकृत मोबाइल वॉलेट हैं ?
A) HDFC Bank
B) HSBC
C) ICICI
D) ItzCash Card Ltd
26- निम्नलिखित में से 2000 रूपये के नोट का मुख्य रंग क्या हैं ?
A) स्टोन ग्रे (Stone Gray)
B) मैजेंटा (Magenta)
C) हरा (Green)
D) नारंगी – बैगनी (Orange - Purple)
27- - निम्नलिखित में से कौन सा नए 2000 रूपये के नोट का आकार हैं ?
A) 150 * 66 mm
B) 160 * 66 mm
C) 66 * 166 mm
D) 66 * 180 mm
28- निम्नलिखित में से कौन रुपये के नोट के पीछे की विशेषता हैं ?
A) लाल किला (Red Fort)
B) भारत की संसद (Parliament of India)
C) मंगलयान (Mangalyaan)
D) हिमालय पर्वत (Himalaya Mountains)
29- POP का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Point of Purchase
B) Point of Protocol
C) Protocol of Protocol
D) इनमे से कोई नहीं
30- IFSC कोड में 0 को 11 अंको वाले IFSC कोड में से किस पद पर रखा गया हैं ?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
31- नये रूपये के नोट का रंग क्या हैं ?
A) चमकीला पीला (Bright Yellow)
B) चमकदार गुलाबी (Bright Pink)
C) चमकदार लाल (bright Red)
D) चमकदार लाल पीला (Bright Red yellow)
32- नए 200 रूपये के नोट का आकार क्या हैं ?
A) 63 mm * 123 mm
B) 63 mm * 147 mm
C) 66 mm * 146 mm
D) 66 mm * 142 mm
33- RTGS की न्यूनतम सीमा 5 लाख व NEFT में कोई न्यूनतम सीमा नहीं हैं ?
A) True
B) False
34- VRS क्या हैं ?
A) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना
B) सेवानिवृत्ति योजना
C) जबरन सेवानिवृत्ति योजना
D) पूर्व सेवानिवृत्ति योजना
35- भारत में 10 रूपये का सिक्का कब चलन में आया ?
A) 2000
B) 2005
C) 2009
D) 2011
36- नाबार्ड की सिफारिश किस समिति द्वारा की गयी हैं ?
A) शिवरामन समिति (Shivaraman committee)
B) रंगराजन समिति (Rangarajan committee)
C) के.सी. चक्रवर्ती समिति (KC. Chakravarty committee)
D) यु.के. शर्मा समिति (UK. Sharma committee)
37- PAN__________ अंको की एक अल्फा न्यूमेरिक संख्या हैं |
A) 8
B) 10
C) 12
D) 14
38- TAN का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Tax Account Number
B) Tax Number
C) Transaction Account Number
D) Tax Deduction and Collection Account Number
39- जीवन बीमा का अर्थ हैं ?
A) मशीन का बीमा
B) मनुष्य और मशीन का बीमा
C) मनुष्य का बीमा
D) उपरोक्त सभी
40- NPCI ने रूपये सेवा का आरंभ कब किया ?
A) April 2010
B) April 2011
C) April 2012
D) April 2013
41- इंटरनेट बैंकिंग का क्या अभिप्राय हैं ?
A) ATM के माध्यम से खाते का परिचालन
B) स्वयं इन्टरनेट के माध्यम से खाते का परिचालन
C) बैंक द्वारा इन्टरनेट के माध्यम से खाते का परिचालन
D) उपरोक्त सभी
42- बैंकों में खाता कौन खोल सकता हैं ?
A) भारतीय नागरिक (Indian Citizen)
B) NRI
C) अनपढ़ (Illiterate)
D) उपरोक्त सभी (All of the above)
43- निम्नलिखित में से कौन से खाते पर बैंक ब्याज का भुगतान नहीं करता हैं ?
A) बचत खाता (Saving account)
B) चालू खाता (Current Account)
C) आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
D) सावधि जमा खाता (Fixed Deposit Account)
44- सावधि जमा खाता (FD) की अधिकतम अवधि क्या हैं ?
A) 5 वर्ष
B) 10 वर्ष
C) 15 वर्ष
D) 20 वर्ष
45- सावधि जमा खाता (FD)की न्यूनतम अवधि क्या हैं ?
A) 7 दिन
B) 10 दिन
C) 1 महीना
D) 1 वर्ष
46- ओवरड्राफ्ट की सुविधा कौन से बैंक खाते पर मिलती हैं ?
A) चालू खाता (Current Account)
B) जान धन खाता (Jan Dhan Account)
C) आवर्ती जमा खाता (Recurring Deposit Account)
D) a और b
47- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) में व्यवसाय के लिए अधिकतम लोन की सीमा क्या हैं ?
A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 10 लाख
D) 15 लाख
48- निम्न में PMMY की कैटगरी नहीं हैं ?
A) शिशु
B) किशोर
C) बचपन
D) तरुण
49- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत कब हुईं ?
A) 8 April 2015
B) 15 April 2015
C) 28 April 2015
D) 8 April 2016
50- PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) की वार्षिक क़िस्त क्या हैं ?
A) रु 12 वार्षिक
B) रु 120 वार्षिक
C) रु 330 वार्षिक
D) रु 300 वार्षिक