'O' Level Chapter 6 Question And Answer
1- प्रोग्राम और स्टोरेज स्पेस साझा करने के लिए कई कंप्यूटर एक दुसरे से जुड़े होते हैं,यह किस का उदहारण हैं ?
A) Integrated System
B) Interconnection
C) Network
D) उपरोक्त सभी
2- मोडुलेटर-डीमोडुलेटर (Modulator - Demodulator) डिवाइस कौन सा हैं ?
A) Ethernet Card
B) NIC
C) Modem
D) LAN Card
3- निम्नलिखित में से कौन सा उपकरण दो प्रणालियों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता हैं, खासकर तब जब सिस्टम विभिन्न प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं ?
A) रिपीटर (Repeater)
B) गेटवे (Gateway)
C) ब्रिज (Bridge)
D) हब (Hub)
4- निम्नलिखित में से कौन सा संचार मोड दो तरफ़ा यातायात का समर्थन करता हैं लेकिन एक समय में केवल एक दिशा में ?
A) Simplex
B) Half Duplex
C) Full Duplex
D) By Direction
5- निम्नलिखित में सबसे धीमे पारेषण गति (transmission speed) किस की हैं ?
A) Twisted-pair
B) Coaxial Cable
C) Microwaves
D) Fiber-optic cable
6- निम्नलिखित में कौन किसी नेटवर्क में सबसे महत्वपूर्ण / शक्तिशाली कंप्यूटर हैं ?
A) डेस्कटॉप
B) नेटवर्क सर्वर
C) नेटवर्क क्लाइंट
D) डाटा सेंटर
7- निम्नलिखित में से कौन वायरलेस LAN का नुकसान हैं ?
A) धीमा डेटा ट्रांसमिशन
B) उच्च त्रुटि दर
C) विभिन्न कंप्यूटरों से प्रसारण को बाधित करना
D) ऊपर के सभी
8- निम्नलिखित में ब्लूटूथ किस का उदहारण हैं ?
A) Local Area Network
B) Virtual Private Network
C) Personal Area Network
D) Wide Area Network
9- निम्नलिखित में से किस तकनीक का उपयोग सिंगल लाइन पर एक से अधिक कॉल भेजने के लिए किया जाता हैं ?
A) डिजिटल ट्रांसमिशन (Digital transmission)
B) मल्टीप्लेक्सिंग (Multiplexing)
C) इन्फ्रारेड ट्रांसमिशन (Infrared Transmission)
D) डिजीटाइजिंग (Digitizing)
10- WI-FI किस का उपयोग करता हैं ?
A) रेडियो तरंगे (Radio Waves)
B) सूक्ष्म तरंगे (Microwaves)
C) वायरलेस लाइन (Wireless Line)
D) इनमे से कोई नहीं (None of These)
11- नेटवर्क डिवाइस _________ टोपोलॉजी में एक ही केबल से जुड़े होते हैं |
A) मेष (Mesh)
B) बस (Bus)
C) स्टार (Star)
D) रिंग (Ring)
12- ईथरनेट पते में कितने बिट्स होते हैं ?
A) 16 बिट्स
B) 32 बिट्स
C) 48 बिट्स
D) 64 बिट्स
13- नेटवर्क पर उपकरणों को आपस में जोड़ने की व्यवस्था को क्या कहा जाता हैं ?
A) Protocol
B) Networking
C) LAN
D) Topology
14- निम्नलिखित में कौन सी नेटवर्क डिवाइस फिजिकल लेयर पर कार्य करती हैं ?
A) Bridge
B) Router
C) Repeater
D) Gateway
15- एन्क्रिप्शन (Encryption) और डिक्रिप्शन (Decryption) किस लेयर का कार्य हैं ?
A) Session Layer
B) Presentation layer
C) Transport Layer
D) Network Layer
16- बॉड दर (Baud Rate) क्या हैं ?
A) प्रति सेकंड सिग्नल बदलने की संख्या
B) प्रति सेकंड बिट्स की संख्या
C) प्रति सेकंड बाइटस की संख्या
D) डेटा संचरण की गति
17- कौन सी टोपोलॉजी सुरक्षा, मजबूत और ट्रैफिक कारक को समाप्त करती हैं ?
A) Star
B) Mesh
C) Bus
D) Ring
18- दो अलग प्रकार के नेटवर्क को जोड़ने के लिए किस का उपयोग करंगे ?
A) Bridge
B) Router
C) Gateway
D) Repeater
19- ब्रिज OSI मॉडल की किस परत पर (Layer) कार्य करता हैं ?
A) Application Layer
B) Transport Layer
C) Network Layer
D) Data Link Layer
20- DHCP सर्वर क्लाइंट ______ प्रदान करता हैं |
A) Protocol
B) IP Address
C) MAC Address
D) Network Address
21- IPV6 पते का आकार क्या हैं ?
A) 32 Bit
B) 64 Bit
C) 128 Bit
D) 256 Bit
22- नेटवर्क में bandwidth का क्या अर्थ हैं ?
A) संचार चैनालों की संचरण क्षमता
B) नेटवर्क में कनेक्टेड कंप्यूटर
C) नेटवर्क में प्रयुक्त आईपी की कक्षा
D) इनमे से कोई नहीं
23- _________ सन्देश भेजने के लिए एक कनेक्शन-उन्मुख विश्वसनीय सेवा प्रदान करता हैं ?
A) UDP
B) TCP
C) IP
D) उपरोक्त सभी
24- किस टोपोलॉजी के लिए मल्टीपॉइंट कनेक्शन की आवश्यकता होती हैं ?
A) Star
B) Bus
C) Mesh
D) Ring
25- IP पते के किस वर्ग में डिफ़ॉल्ट रूप से सबसे अधिक होस्ट पते (Host address) उपलब्ध हैं ?
A) A
B) B
C) C
D) D
26- पैकेट का आईपी एड्रेस समान्यतः किसके द्वारा विश्लेषित किया जाता हैं ?
A) सीपीयू
B) राउटर
C) मॉडेम
D) हब
27- वेब क्रालर (Web Crawler) क्या हैं ?
A) एक कंप्यूटर वायरस
B) एक ब्राउज़र
C) एक कार्यक्रम जो वेबसाइटो को क्रम्बद्ध करता हैं
D) एक हैकर समुदाय जो वेबसाइटो को हैक करता हैं
28- IM का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Internal Messaging
B) Instant Messaging
C) Instant Marketing
D) Internet Marks
29- टेलनेट द्वारा किस परिवहन प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता हैं ?
A) FTP
B) TFTP
C) SMTP
D) TCP
30- दिए गए विकल्पों में से विषम को ज्ञात कीजिये |
A) क्रोम (Chrome)
B) इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)
C) बिंग (Bing)
D) फायर फॉक्स ( Fire Fox)
31- ई-मेल के सम्बन्ध में, IMAP का अर्थ हैं ?
A) Internet Medium Access Protocol
B) Intranet Message Access Policy
C) Internet Message Access Protocol
D) Intranet Message Access Protocol
32- निम्न में से कौन सा कथन गलत हैं ?
A) WWW का स्वामित्व US के पास हैं
B) WWW का अविष्कार टिम बर्नर ली (Tim Berner Lee) द्वारा किया गया था
C) WWW का पूर्ण रूप World Wide Web हैं
D) WWW में बड़ी संख्या में इंटरलिंकिंग वेबपेज हैं
33- देश में कई विश्वविद्यालयों को एक साथ क्या माध्यम से जोड़ा जा सकता हैं ?
A) PAN
B) LAN
C) MAN
D) WAN
34- निम्न में से क्या ईमेल सम्बंधित प्रोटोकॉल नहीं हैं ?
A) SMTP
B) FTP
C) POP
D) IMAP
35- निम्नलिखित में से कौन सा निर्बाध (unbounded) संचरण माध्यम हैं ?
A) Coaxial cable
B) Twisted-pair cable
C) Fiber optic
D) Microwave
36- एक _________ में प्रोटोकॉल, डोमेन नेम और कभी कभी किसी वेब पेज पर किसी विशिष्ट वेब पेज या स्थान का पथ होता हैं |
A) URL
B) OSP
C) ISP
D) इनमे से कोई नहीं
37- IP address का कौन सा वर्ग प्रति नेटवर्क ID अधिकतम 254 Host पते प्रदान करता हैं ?
A) Class A
B) Class B
C) Class C
D) Class D
38- निम्नलिखित में क्या नेटवर्क पर प्रत्येक कंप्यूटर की विशिष्ट तौर पर पहचान करता हैं और नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड पर हार्डकोड किया जाता हैं ?
A) IP Address
B) MAC Address
C) ICMP
D) LAN
39- निम्नलिखित में से क्या हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों हो सकता हैं ?
A) राउटर (Router)
B) फायरवाल (Firewall)
C) स्विच (Switch)
D) मॉडेम (Modem)
40- ________ एक ऐसा प्रोग्राम हैं जो विशिष्ट जानकारी को वेब पेजज के डेटाबेस में से एक खोजता हैं |
A) वेब ब्राउज़र ( Web Browser)
B) सर्च इंजन (Search Engine)
C) वेब क्रॉलर (Web Crawler)
D) वेब सर्वर (Web Server)
41- निम्नलिखित में से किस टोपोलॉजी में एक से अधिक कंप्यूटर या पेरिफेरल डिवाइस एक सेंट्रल यूनिट से जुड़ी होती हैं ?
A) Star
B) Bus
C) Ring
D) Mesh
42- नेटवर्क कनेक्शन का परिक्षण करने के लिए विंडोज में कौन सी कमांड का प्रयोग किया जा सकता हैं ?
A) Domain
B) Ping
C) Ns
D) Locate
43- ___________ का इस्तेमाल वेब पर जानकारी देखने के लिए होता हैं |
A) Hypertext
B) Domain Name
C) Web Browser
D) Host Name
44- Netscape Navigator किस का उदहारण हैं ?
A) Web Server
B) Hosting Provider
C) Web Browser
D) Search Engine
45- इन्टरनेट पर काम करना क्या कहलाता हैं ?
A) Hosting
B) Publishing
C) Surfing
D) उपरोक्त सभी
46- इन्टरनेट के जन्मदाता कौन हैं ?
A) Vint Cerf
B) Tim Berner Lee
C) Marc Andreessen
D) Ray Tomilnson
47- Internet और WWW दोनों समान हैं ?
A) True
B) False
48- क्रोम में फुल स्क्रीन की शॉर्टकट कुंजी क्या हैं ?
A) Alt + Enter
B) Shift + Enter
C) F11
D) F12
49- LAN, MAN जैसे नेटवर्किंग, कंप्यूटर के किस पीढ़ी से शुरू हुए ?
A) दूसरी पीढ़ी
B) तीसरी पीढ़ी
C) चौथी पीढ़ी
D) पांचवीं पीढ़ी
50- जुलाई 2010 में इंडिया के लिए कौन सा ब्राउज़र लांच किया गया ?
A) Opera Mini
B) Firefox
C) Epic
D) Chromium