CCC Chapter 6 Objective Question And Answer
Part-2
(Most important question)
1- निम्नलिखित में से किसके द्वारा एक स्थानीय टेलीफोन नेटवर्क के तारो पर डिजिटल डेटा संचारित करके इन्टरनेट प्रदान किया जाता हैं ?
A) लीज्ड लाइन (Leased Line)
B) डिजिटल सब्सक्राइबर लाइन ( Digital Subscriber Line)
C) डिजिटल सिग्नल लाइन (Digital Signal Line)
D) डिजिटल लीज्ड लाइन (Digital Leased Line)
2- ISP निम्नलिखित में से किसके द्वारा अपने नेटवर्क के बीच इंटरनेट ट्रैफिक का आदान – प्रदान करता हैं ?
A) इन्टरनेट एक्सचेंज प्वाइंट (Internet Exchange Point)
B) ग्राहक अंत बिंदु (Customer endpoint)
C) ISP एंड पॉइंट (ISP and Point)
D) इन्टरनेट एंड पॉइंट (Internet and point)
3- निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल इन्टरनेट में उपयोग किया जाता हैं ?
A) HTTP
B) DNS
C) DHCP
D) HTTP, DNS, DHCP
4- इन्टरनेट किस पर काम करता हैं ?
A) डाटा स्विचिंग (Data Switching)
B) सर्किट स्विचिंग (Circuit Switching)
C) पैकेट स्विचिंग (Packet switching)
D) पैकेट स्विचिंग और सर्किट स्विचिंग दोनों (Both Packet Switching and Circuit Switching)
5- ब्लूटूथ निम्नलिखित में से किसके लिए वायरलेस तकनीक हैं ?
A) लोकल एरिया नेटवर्क (Local Area Network)
B) व्यक्तिगत क्षेत्र नेटवर्क (Personal Area Network)
C) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क (Metropolitan Area Network)
D) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क ( Wide Area Network)
6- ब्लूटूथ निम्नलिखित में से किस का समर्थन करता हैं ?
A) पॉइंट-टू- पॉइंट कनेक्शन (Point-to-point connection)
B) पॉइंट-टू-मल्टीपॉइंट कनेक्शन (point-to-multipoint connection)
C) पॉइंट-टू-पॉइंट कनेक्शन और पॉइंट-टू-मल्टीपॉइंट कनेक्शन (Point-to-point connection and Point-to-multipoint connection)
D) पॉइंट कनेक्शन के लिए मल्टीपॉइंट (Multipoint for point connection)
7- STP का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Spanning Tree Protocol
B) Static Transport Protocol
C) Shielded Twisted Pair Cable
D) Shielded Two Power Cables
8- STP की अधिकतम केबल (Cable) लम्बाई क्या हैं ?
A) 100 फीट
B) 200 फीट
C) 100 मीटर
D) 200 मीटर
9- STP किस कनेक्टर का उपयोग करता हैं ?
A) RJ - 10
B) RJ - 11
C) RJ - 45
D) RJ - 69
10- निम्नलिखित में से कौन ईमेल एड्रेस का सही प्रारूप हैं ?
A) info@ccc@gmail.com
B) infoccc@gmail.com
C) infoccc@www.gmail.com
D) इनमे से कोई नहीं
11- आप इन्टरनेट को किस अन्य नाम से जानते हैं ?
A) डेटा स्पेस (Data Space)
B) इनफार्मेशन स्पेस (Information Space)
C) वर्चुअल स्पेस (Virtual Space)
D) साइबर स्पेस (Cyber Space)
12- त्रुटि सन्देश की रिपोर्ट करने के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता हैं ?
A) SNMP
B) UDP
C) TCP
D) ICMP
13- निम्नलिखित में से कौन सी एक एप्लीकेशन लेयर प्रोटोकॉल नहीं हैं ?
A) HTTP
B) TCP
C) SMTP
D) FTP
14- एप्लीकेशन लेयर पर सूचना के पैकेट को क्या कहा जाता हैं ?
A) पैकेट (Packet)
B) सन्देश (Message)
C) खंड (Segment)
D) फ्रेम (Frame)
15- Class A का सबनेट मास्क क्या हैं ?
A) 254.255.0.0
B) 255.0.0.0
C) 255.255.0.0
D) 255.255.255.0
16- WWWW का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) World Wide Web World
B) World Wide Web Worm
C) World Wide Worm Web
D) इनमे से कोई नहीं
17- Ubuntu में डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र क्या हैं ?
A) Firefox
B) Chrome
C) Opera
D) Chromium
18- आईपी नेटवर्क पर ऑडियो और विडियो, के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग करते हैं ?
A) BGP
B) RTP
C) UDP
D) SMTP
19- निम्न में प्रथम ग्राफिकल वेब ब्राउज़र कौन सा हैं ?
A) WWW
B) Mosaic
C) Opera
D) Firefox
20- IMF का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Internet Message Format
B) Internet Mobile Format
C) Internet Message File
D) Information Message Format
21- CaaS का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Client as a Service
B) Common platform as a Service
C) Communication as a Service
D) Computer as a Service
22- Email ID में कितने भाग होते हैं ?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
23- UCE शब्द Spam का पर्यायवाची हैं -
A) True
B) False
24- नवीनतम ब्राउज़र कौन सा हैं ?
A) गूगल क्रोम (Google Chrome)
B) इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer)
C) मोज़िला फायरफॉक्स (Mozilla Firefox)
D) ओपेरा (Opera)
25- DuckDuckGo क्या हैं ?
A) Web browser
B) Search Engine
C) Operating System
D) Application Software
26- निम्नलिखित में से कौन सा ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल हैं ?
A) FTP
B) TCP
C) UDP
D) B और C दोनों
27- IETF मानको के दस्तावेजो को कहा जाता हैं ?
A) RFC
B) RCF
C) RFID
D) IFT
28- ब्रिज OSI मॉडल की किस पर्त में काम करता हैं ?
A) Physical Layer
B) Data Link Layer
C) Network Layer
D) Transport Layer
29-नेटवर्क में रिपीटर डिवाइस का क्या कार्य हैं ?
A) नेटवर्क को दोवारा बनाना
B) सिग्नल्स की गति को बढाना
C) सिग्नल्स को री जनरेट करना
D) सिग्नल्स को आगे बढाना
30- Firewall इन्टरनेट की स्पीड कंट्रोल करता हैं ?
A) True
B) False
31- ARPANET विश्व का पहला WAN नेटवर्क हैं ?
A) True
B) False
32- निम्नलिखित में कौन सा वेब ब्राउज़र नहीं हैं ?
A) अल्टा विस्टा (Alta Vista)
B) नेटसर्फ (Netsurf)
C) W3m
D) मिडोरी (Midori)
33- WPA का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Wireless Protected Access
B) Wi-Fi Protected Access
C) Wi-Fi Password Access
D) Wireless Password Access
34- जब आप कोई ईमेल डिलीट करते हैं तो समान्यतः क्या होता हैं ?
A) इसे हटा दिया गया हैं और अब उपलब्ध नहीं हैं
B) इसे हटाए गए आइटम फोल्डर में ले जाया जाता हैं लेकिन पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता हैं
C) इसे आउटबॉक्स में रखा गया हैं
D) इसे ट्रैश फोल्डर में ले जाया जाता हैं और इसे पुनः प्राप्त किया जा सकता हैं
35- ___________ईमेल क्लाइंट द्वारा आपके कंप्यूटर पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक प्रोटोकॉल हैं |
A) TCP
B) FTP
C) SMTP
D) POP
36- निम्नलिखित में से कौन सा ईमेल क्लाइंट हैं ?
A) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
B) एप्पल मेल (Apple Mail)
C) मोज़िला थंडरबर्ड (Mozilla Thunderbird)
D) उपरोक्त सभी (All of the above)
37- IP Address में कितने भाग होते हैं ?
A) 3
B) 4
C) 6
D) 8
38- इन्टरनेट एक्स्प्लोरर को विकसित करने के लिए किस भाषा का प्रयोग हुआ हैं ?
A) C
B) C++
C) Python
D) C#
39- MAC address में कितने अंक होते हैं ?
A) 11
B) 12
C) 13
D) 14
40- निम्न में टिम बर्नर ली (Tim Berner Lee) ने किसकी खोज की ?
A) TCP Protocol
B) इन्टरनेट
C) World Wide Web
D) ऊपर के सभी
41- ब्राउजरो को _________ कहा जाता हैं ?
A) Web Server
B) Web Process
C) Web Client
D) Web Host
42- निम्नलिखित में URL का भाग नहीं हैं ?
A) डोमेन नेम (Domain Name)
B) पथ (Path)
C) हाइपरलिंक (Hyperlink)
D) प्रोटोकॉल (Protocol)
43- ऐसा टर्मिनल जो अपने आप डाटा को स्टोर या प्रोसेस नहीं कर सकता हैं ?
A) इंटेलीजेंट टर्मिनल (Intelligent Terminal)
B) डम्ब टर्मिनल (Dumb Terminal)
C) सर्वर टेम्प (Server Temp)
D) कृत्रिम टर्मिनल (Artificial Terminal)
44- डोमेन नाम को IP address में बदलने के लिए किस सेवा का उपयोग किया जाता हैं ?
A) URL
B) DNS
C) HTTP
D) HTML
45- यह विजिट की गयी वेबसाइट को उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर उपयोगकर्ता के बारे में अपनी जानकारी संगृहित करने की अनुमति देता हैं |
A) कूकीज (cookies)
B) मालवेयर (Malware)
C) स्पैम (Spam)
D) एडवेयर (Adware)
46- निम्नलिखित में से कौन सा प्रोटोकॉल क्रमशः पोर्ट 443 और पोर्ट 80 का उपयोग करता हैं ?
A) HTTPS और HTTP
B) HTTP और HTTPS
C) SMTP और HTTP
D) FTP और HTTP
47- ईमेल में व्यक्तिगत जानकारी जोड़ने के लिए उपयोग करते हैं ?
A) सब्जेक्ट (Subject)
B) बॉडी (Body)
C) BCC
D) सिग्नेचर (Signature)
48- Apple कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली ईमेल सेवा निम्नलिखित में से कौन सी हैं ?
A) ICloud Mail
B) AOL Mail
C) Mail.Com
D) इनमे से कोई नहीं
49- यदि आप किसी स्थानीय उपकरण के हार्डवेयर पते का पता लगाना चाहते हैं, तो आप किस प्रोटोकॉल का उपयोग करेंगे ?
A) ICMP
B) IGMP
C) ARP
D) TCP
50- निम्नलिखित में से क्या हैं जो आपके खोज अनुरोध की कई खोज इंजनो में स्वचालित रूप से सबमिट करते हैं ?
A) वेब क्रॉलर (Web Crawler)
B) स्पाइडर (Spider)
C) मेटा सर्च इंजन (Meta Search Engine)
D) इनमे से कोई नहीं (None Of These)