Chapter 8 True and false
1. 1. बैंक मित्र उन स्थानो पर कार्य करते है जहां बैंक की कोई शाखा या एटीएम नहीं होते है |
True False2.IFSC एक ग्यारह डिजिट का कोड होता है, जो कि NEFT और RTGS के माध्यम से फंड ट्रांसफर के लिए अनिवार्य है।
True False3.मोबाइल बैंकिंग एक ग्राहक के लिए एक वित्तीय सेवा सुविधा है जो मोबाइल फोन के माध्यम से वित्तीय लेन-देन करने के लिए है
True False4. USSD का अर्थ है अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा, यह उपयोगकर्ताओं को *99# के माध्यम से बिना स्मार्टफोन या इंटरनेट कनेक्शन के मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने की सुविधा देता है।
True False5.बैंक गोल्ड लोन तभी देता है- जब गोल्ड सिक्योरिटी के तौर पर बैंक के पास गिरवी रखा हो
True False6..एनपीसीआई का मतलब है नेशनल पेमेन्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया
True False
7. बैंक स्थाई संपत्ति पर लोन देता है
True False8.RBI का मतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक जो भारत में बैंकिंग नियमों को परिभाषित करता है।
True False9. यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस है जिसका प्रयोग किसी भी समय खाते से पैसा ट्रान्सफर करने हेतु किया जाता है|
True False10. आईएमपीएस से आशय है इमीडिएट पेमेन्ट सर्विस।
True False