CCC Chapter 8 Objective Question And Answer
Part-1
(Most important question)
1- बैंक द्वारा जारी किये जाने वाले OTP में कितनी संख्याएँ होती हैं ?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 8
2- OTP की समय सीमा क्या होती हैं ?
A) 5 मिनट तक
B) 10 मिनट तक
C) 30 मिनट तक
D) कोई सीमा नहीं होती
3- OTP की जगह ATM PIN का इस्तेमाल किया जा सकता हैं ?
A) True
B) False
4- आप ओटीपी (OTP) कहाँ प्राप्त करते हैं ?
A) पंजीकृत मोबाइल पर
B) पंजीकृत ईमेल पर
C) किसी भी मोबाइल पर
D) a तथा b दोनों पर
5- OTP को एक से अधिक लेनदेन के लिए प्रयोग किया जा सकता हैं ?
A) True
B) False
6- कितनी बार गलत OTP डालने पर कार्ड को ऑनलाइन पेमेंट के लिए ब्लाक कर दिया जाता हैं ?
A) 2 बार
B) 3 बार
C) 3 से अधिक बार
D) कार्ड ब्लाक नहीं होता हैं
7- OTP को कितनी बार फिर से भेजने का अनुरोध किया जा सकता हैं ?
A) 3
B) 5
C) 10
D) कोई सीमा नहीं
8- QR Code का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Quick Register Code
B) Quality Register Code
C) Quick Response Code
D) इनमे से कोई नहीं
9- QR Code को किसने और कब विकसित किया ?
A) डेनसो वेव (Denso Wave), 1994
B) मार्क डेनिस (Mark Dennis), 1995
C) डेनसो मार्क (Denso Mark), 1995
D) रिचर्ड डेनिस (Richard Dennis), 1998
10- QR Code में कितने नंबर संगृहीत किये जा सकते हैं ?
A) 1024
B) 5028
C) 7089
D) कोई सीमा नहीं
11- QR Code में कितने अल्फान्यूमेरिक वर्ण संग्रहित किये जा सकते हैं ?
A) 4296
B) 5028
C) 7089
D) 10000
12- ABRS का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Aadhar-Based Remittance Service
B) Aadhar-Based Reserve Service
C) Aadhar-Based Remittance Software
D) Aadhar-Based Reserve Software
13-UTR का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Unique Transaction Reference
B) Unique Transport Reference
C) Under transaction Reference
D) Unique transaction Report
14- RTGS के लिए UTR संख्या की लम्बाई कितनी हैं ?
A) 14
B) 15
C) 16
D) 22
15- UPI किसके द्वारा विकसित किया गया ?
A) NPCI
B) RBI
C) SBI
D) PNB
16- NEFT प्रयोग करने की समय सीमा क्या हैं ?
A) सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
B) सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक
C) सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक
D) 24*7
17- BHIM का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Bharat Interface for Mobile
B) Bank Interface for Money
C) Bharat Interface for Money
D) Bank Interface for Mobile
18- IFSC कोड कितने अंको का होता हैं ?
A) 10
B) 11
C) 12
D) 14
19- RTGS के अंतर्गत अधिकतम कितनी राशि (Money) भेज सकते हैं ?
A) 2 Lakh
B) 5 Lakh
C) 10 Lakh
D) उपरोक्त सभी
20- USSD का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Unstructured Supplementary Service Department
B) Unstructured Supplementary Secure Data
C) Unstructured Supplementary Service Data
D) Unstructured Support Service Data
21- ATM का अविष्कार कसीने किया ?
A) जॉन एड्रिअन शेफर्ड बैरन (John Adrian Shepherd- Barron)
B) जैक किल्बी (Jack Kilby)
C) विलियम शाकली (William Shockley)
D) जॉन बार्डीन (John Bardeen)
22- सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक कौन सा हैं ?
A) BOB
B) SBI
C) RBI
D) PNB
23- UPI के द्वारा भुगतान करने की समय सीमा क्या हैं ?
A) 7 AM से 8 PM तक
B) 8 AM से 7 PM तक
C) 8 AM से 6 PM तक
D) कोई समय सीमा नहीं
24- NEFT की शुरुआत कब हुईं ?
A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2007
25- ECS का पूरा नाम क्या हैं ?
A) Electronic Clearing Service
B) Easy Clearing Service
C) Easy Cast Service
D) Electronic Cast Service
26- MMID में कितनी संख्याएँ होती हैं ?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 7
27- आप UPI द्वारा भेजी गयी राशी के लिए भुगतान रोकने का अनुरोध कर सकते हैं ?
A) True
B) False
28- UPI के माध्यम से फण्ड ट्रान्सफर की सीमा क्या हैं ?
A) रु 40 हजार
B) रु 50 हजार
C) रु 1 लाख
D) रु 2 लाख
29- क्या आप एक ही मोबाइल पर एक से अधिक UPI एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं यदि वे एक ही बैंक खाते से जुड़े हैं ?
A) True
B) False
30- निम्नलिखित में किसका उपयोग भारत के बाहर पैसा भेजने के लिए किया जाता हैं ?
A) RTGS
B) NEFT
C) SWIFT
D) IFSC
31- RTGS सुबिधा की शुरुआत कब हुईं ?
A) 2002
B) 2004
C) 2005
D) 2008
32- निम्नलिखित में से कौन ई-वॉलेट का प्रकार नहीं हैं ?
A) Closed Wallet
B) Semi-Closed Wallet
C) Open Wallet
D) Merchant Wallet
33- PhonePe किस तरह का ई-वॉलेट हैं ?
A) Closed Wallet
B) Semi-Closed Wallet
C) Open Wallet
D) इनमे से कोई नहीं
34- निम्नलिखित में से कौन सा एक ओपन वॉलेट हैं ?
A) M-Pesa
B) mRupee
C) Paytm
D) Mobikwik
35- भारत का सबसे पहला UPI APP कौन सा हैं ?
A) BHIM
B) PhonePe
C) Paytm
D) M-Pesa
36- IMPS का फुल फॉर्म क्या हैं ?
A) Internet Payment Service
B) Immediate Payment Service
C) Immediate Payment System
D) Internet Payment System
37- निम्नलिखित में से कौन रियल टाइम फण्ड ट्रान्सफर सुबिधा प्रदान करता हैं ?
A) NEFT
B) RTGS
C) IMPS
D) इनमे से कोई नहीं
38- NEFT के जरिये फण्ड ट्रान्सफर करने पर UTR नंबर में कितने नंबर होते हैं ?
A) 12
B) 14
C) 16
D) 22
39- BHIM APP को किस रिज़र्व बैंक गवर्नर के समय प्रारंभ किया गया ?
A) रघुराम राजन (Raghuram Rajan0)
B) उर्जित पटेल (Urjit Patel)
C) शक्तिकांत दास (Shaktikant Das)
D) एन के सिंह (NK Singh)
40- PhonePe के द्वारा एक दिन मे ट्रांसक्सन (Transaction) सीमा क्या हैं ?
A) 20000
B) 40000
C) 50000
D) 1 Lakh
41- MICR कोड में कितनी संख्याएँ होती हैं ?
A) 6
B) 7
C) 8
D) 9
42- IFSC Code में कितने वर्ण होते हैं ?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 6
43- Credit Card में APR क्या हैं ?
A) Annual Percentage Rate
B) Annual Processing Rate
C) Auto Percentage Rate
D) Auto Processing Rate
44- निम्नलिखित में पेटीएम किससे संबंधित हैं ?
A) One97 Communications
B) Flipkart Internet Private Limited
C) Paytm Business India
D) Payment Bank India Pvt Ltd
45- USSD के माध्यम से डिजिटल लेनदेन करने के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता नहीं हैं |
A) True
B) False
46- RTGS भुगतान नेटवर्क का रखरखाव कौन करता हैं ?
A) SEBI
B) RBI
C) IBDA
D) NPCI
47- IFSC कोड में होता हैं ?
A) 10 अंक, 3 अक्षर
B) 14 अंक, 4 अक्षर
C) 7 अंक, 4 अक्षर
D) 11 अंक, 4 अक्षर
48- IMF का पूर्ण रूप क्या हैं ?
A) Internet Money Fund
B) International Monetary Fund
C) Internet Monetary Fund
D) इनमे से कोई नहीं
49- UPI के माध्यम से पैसे भेजना क्या कहलाता हैं ?
A) Push
B) Pull
C) Send
D) Forward
50- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) क्या हैं ?
A) 2 लाख तक जीवन बीमा
B) दुर्घटना बीमा कवर
C) a और b दोनों
D) इनमे से कोई नहीं